{"_id":"692f41de52bca2cd5703a99a","slug":"12-lakh-toilets-for-persons-with-disabilities-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-175476-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: दिव्यांगों के लिए 12 लाख से तैयार करवाए शौचालय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: दिव्यांगों के लिए 12 लाख से तैयार करवाए शौचालय
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन
दियोटसिद्ध में दिव्यांंगों के लिए तैयार करवाए गए शौचालय। संवाद
विज्ञापन
दियोटसिद्ध (हमीरपुर)। बाबा बालक नाथ की नगरी दियोटसिद्ध में दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छह शौचालय और स्नानागार का निर्माण किया गया है। हालांकि यहां पर पहले भी शौचालयों का निर्माण किया गया है, लेकिन वह शौचालय सड़क से दूर थे।
ऐसे में दिव्यांग श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी। वहीं, मंदिर न्यास प्रशासन ने सराय नंबर आठ के सामने सड़क के साथ ही महिला और पुरुषों के लिए तीन-तीन शौचालय और स्नानागार बनाने का निर्णय लिया था। करीब 12 लाख रुपये की राशि से तीन-तीन शौचालय और स्नानागार बनाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।
इसमें विशेष ध्यान दिया गया है कि शौचालय और स्नानागार तक सड़क से व्हीलचेयर के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सके। इससे पहले जो शौचालय और स्नानागार बने थे, वे सड़क से दूर और सीढ़ियों वाले थे, जिससे दिव्यांग श्रद्धालुओं को दिक्कतें होती थीं। इस संंबंध में मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल ने कहा कि शौचालयों के निर्माण से दिव्यांग श्रद्धालुओं को अब बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
Trending Videos
ऐसे में दिव्यांग श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी। वहीं, मंदिर न्यास प्रशासन ने सराय नंबर आठ के सामने सड़क के साथ ही महिला और पुरुषों के लिए तीन-तीन शौचालय और स्नानागार बनाने का निर्णय लिया था। करीब 12 लाख रुपये की राशि से तीन-तीन शौचालय और स्नानागार बनाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें विशेष ध्यान दिया गया है कि शौचालय और स्नानागार तक सड़क से व्हीलचेयर के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सके। इससे पहले जो शौचालय और स्नानागार बने थे, वे सड़क से दूर और सीढ़ियों वाले थे, जिससे दिव्यांग श्रद्धालुओं को दिक्कतें होती थीं। इस संंबंध में मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल ने कहा कि शौचालयों के निर्माण से दिव्यांग श्रद्धालुओं को अब बेहतर सुविधा मिल सकेगी।