{"_id":"69615d5a1db585200c074912","slug":"anger-over-inclusion-of-barohag-patwar-circle-in-panyali-saredi-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-179661-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: बड़ोहग पटवार वृत को पन्याली सरेड़ी में शामिल करने पर रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: बड़ोहग पटवार वृत को पन्याली सरेड़ी में शामिल करने पर रोष
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। पटवार वृत्त बड़ोहग को कानूनगो वृत्त पन्याली सरेड़ी में मिलाने का विरोध किया है। लोगों ने प्रशासन से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह से पटवार वृत्त बड़ोहग को कानूनगो वृत्त कांगू में ही जोड़ने की मांग की है।
ग्राम पंचायत बढ़ेड़ा की विशेष बैठक पंचायत प्रधान राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें बड़ोहग को नए पटवार वृत्त में शामिल करने के विरोध में प्रस्ताव पारित किया और इसकी एक प्रतिलिपि उपायुक्त को भेजने का निर्णय लिया।
पटवार वृत्त बड़ोहग को कानूनगो वृत्त पन्याली-सरेड़ी में मिलाने पर गांव सनाही कलां, सनाही खुर्द, कोहलवीं, अटयालू, हार मसंदा, सासन मसंदा, कारगू जगीर, भढेड़ा, सासन ब्राह्मणा व ढगो के ग्रामीणों ने सरकार द्वारा की गयी अधिसूचना का विरोध जताया है।
पटवार वृत्त बड़ोहग के तहत 12 गांव उपतहसील कांगू के तहत आते थे, लेकिन 19 दिसंबर को सरकार की अधिसूचना के बाद अब गलोड़ तहसील के तहत नवसृजित कानूनगो वृत्त पन्याली सरेड़ी में शामिल किया गया है, जिससे सभी उपरोक्त ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने अपने गांव स्तर पर विशेष बैठक में पटवार वृत्त बड़ोहग संघर्ष कमेटी का गठन भी किया है।
लोगों का कहना है कि उपरोक्त मुहालों से मात्र उपतहसील कांगू की दूरी मात्र डेढ़ से दो किलोमीटर है, जिसके लिए आम जनमानस पैदल चल कर भी राजस्व संबंधी कार्य से कांगू में निपटा सकते हैं। संवाद
Trending Videos
ग्राम पंचायत बढ़ेड़ा की विशेष बैठक पंचायत प्रधान राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें बड़ोहग को नए पटवार वृत्त में शामिल करने के विरोध में प्रस्ताव पारित किया और इसकी एक प्रतिलिपि उपायुक्त को भेजने का निर्णय लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पटवार वृत्त बड़ोहग को कानूनगो वृत्त पन्याली-सरेड़ी में मिलाने पर गांव सनाही कलां, सनाही खुर्द, कोहलवीं, अटयालू, हार मसंदा, सासन मसंदा, कारगू जगीर, भढेड़ा, सासन ब्राह्मणा व ढगो के ग्रामीणों ने सरकार द्वारा की गयी अधिसूचना का विरोध जताया है।
पटवार वृत्त बड़ोहग के तहत 12 गांव उपतहसील कांगू के तहत आते थे, लेकिन 19 दिसंबर को सरकार की अधिसूचना के बाद अब गलोड़ तहसील के तहत नवसृजित कानूनगो वृत्त पन्याली सरेड़ी में शामिल किया गया है, जिससे सभी उपरोक्त ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने अपने गांव स्तर पर विशेष बैठक में पटवार वृत्त बड़ोहग संघर्ष कमेटी का गठन भी किया है।
लोगों का कहना है कि उपरोक्त मुहालों से मात्र उपतहसील कांगू की दूरी मात्र डेढ़ से दो किलोमीटर है, जिसके लिए आम जनमानस पैदल चल कर भी राजस्व संबंधी कार्य से कांगू में निपटा सकते हैं। संवाद