{"_id":"692f423da58cfb404d002bea","slug":"beautiful-staging-of-krishnas-leelas-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-175474-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: श्रीकृष्ण की लीलाओं का सुंदर मंचन कर मोहा मन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: श्रीकृष्ण की लीलाओं का सुंदर मंचन कर मोहा मन
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल बणी में वार्षिक समारोह में प्रस्तुति देते विद्यार्थी। स्रोत : संस्था
विज्ञापन
हमीरपुर। सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल बणी में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण जन्म से गोवर्धन पर्वत के पूजन तक की संपूर्ण श्रीकृष्ण की लीलाओं की सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ की गई। मुख्यातिथि के रूप में देशराज शर्मा महासचिव, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली ने शिरकत की। स्कूल प्रधानाचार्या सोनल कंवर व प्रबंधक संदीप कंवर ने अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
वहीं, हास्य नाटक के बाद, पंचतत्व आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी जैसी शृंखला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि देशराज शर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं। बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े और लक्ष्य के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करें।
सभी प्रतिभागियों व विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर देवेंद्र बीपीओ ब्लॉक बिझड़ी, अरविंद चौधरी, संतोष सोनल पटियाल, वंदना ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ की गई। मुख्यातिथि के रूप में देशराज शर्मा महासचिव, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली ने शिरकत की। स्कूल प्रधानाचार्या सोनल कंवर व प्रबंधक संदीप कंवर ने अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, हास्य नाटक के बाद, पंचतत्व आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी जैसी शृंखला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि देशराज शर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं। बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े और लक्ष्य के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करें।
सभी प्रतिभागियों व विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर देवेंद्र बीपीओ ब्लॉक बिझड़ी, अरविंद चौधरी, संतोष सोनल पटियाल, वंदना ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद रहे।