{"_id":"696d2fd5fc2a69867d062eb5","slug":"due-to-lack-of-rain-the-wheat-crop-in-barsar-started-turning-yellow-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-180573-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: बारिश न होने से बड़सर में पीली पड़ने लगी गेहूं की फसल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: बारिश न होने से बड़सर में पीली पड़ने लगी गेहूं की फसल
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:39 AM IST
विज्ञापन
बारिश के अभाव में बड़सर में पीली पड़ी गेहूं। संवाद
- फोटो : महसी के बसौनामाफी में वन विभाग द्वारा पकड़ा गया बाघ।
विज्ञापन
बड़सर (हमीरपुर)। ढाई महीने से बारिश नहीं होने के कारण बड़सर क्षेत्र में गेहूं की फसल सूखकर पीली होने लगी है। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों की उम्मीदें अब टूटती नजर आ रही हैं।
खेतों में नमी पूरी तरह खत्म हो चुकी है। वर्षा पर निर्भर किसानों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों में हुकम सिंह, वीरेंद्र कुमार, मीना कुमारी, देवराज, पूर्ण चंद, पवन कुमार आदि ने बताया कि पहले इस समय तक खेतों में हरियाली नजर आती थी, लेकिन इस बार सूखी धरती किसानों की मजबूरी और चिंता को साफ दर्शा रही है।
बारिश न होने से केवल गेहूं ही नहीं, बल्कि अन्य फसलों और सब्जियों की खेती प्रभावित होती नजर आ रही है। बागवानी में फलदार पौधों पर भी असर पड़ा है। बागवानों को उत्पादन घटने की आशंका है। किसानों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लिया जाए।
वहीं, जिला कृषि अधिकारी राजेश राणा ने बताया कि लंबे समय से बारिश नहीं हुई है। गेहूं की फसल प्रभावित होना शुरू हो गई। कई जगह फसल के पीली पड़ने की भी सूचना मिली है।
Trending Videos
खेतों में नमी पूरी तरह खत्म हो चुकी है। वर्षा पर निर्भर किसानों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों में हुकम सिंह, वीरेंद्र कुमार, मीना कुमारी, देवराज, पूर्ण चंद, पवन कुमार आदि ने बताया कि पहले इस समय तक खेतों में हरियाली नजर आती थी, लेकिन इस बार सूखी धरती किसानों की मजबूरी और चिंता को साफ दर्शा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारिश न होने से केवल गेहूं ही नहीं, बल्कि अन्य फसलों और सब्जियों की खेती प्रभावित होती नजर आ रही है। बागवानी में फलदार पौधों पर भी असर पड़ा है। बागवानों को उत्पादन घटने की आशंका है। किसानों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लिया जाए।
वहीं, जिला कृषि अधिकारी राजेश राणा ने बताया कि लंबे समय से बारिश नहीं हुई है। गेहूं की फसल प्रभावित होना शुरू हो गई। कई जगह फसल के पीली पड़ने की भी सूचना मिली है।