{"_id":"692f40fe1c9309097204c8b7","slug":"folk-artists-give-road-safety-awareness-message-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-175468-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: लोक कलाकारों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता का दिया संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: लोक कलाकारों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता का दिया संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
भोटा चौक पर गीत संगीत के माध्यम से जागरूक करते लोक कलाकार। स्रोत : जनसंपर्क विभाग
विज्ञापन
हमीरपुर। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर की ओर से विशेष जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया। मंगलवार को हमीरपुर, लंबलू, बस्सी और जाहू में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। कलाकारों ने हमीरपुर शहर के भोटा चौक पर स्थित शॉपिंग कांप्लेक्स परिसर और आईटीआई लंबलू में लोगों से यातायात के सभी नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की।
उन्होंने नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। ग्रुप के लोक कलाकारों जीवन कुमार, सोनी गिल, सतीश कुमार, सोनू, मीना कुमारी, गोविंद सिंह, पवन कुमार और नीलम कुमारी ने खूब समां बांधा। उन्होंने वाहन चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट या हेलमेट लगाने, शराब पीकर या अन्य नशा करके गाड़ी न चलाने, यातायात के सभी नियमों का पालन करने तथा नियंत्रित एवं निर्धारित गति से ही वाहन चलाने की अपील की।
Trending Videos
इन कार्यक्रमों के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। कलाकारों ने हमीरपुर शहर के भोटा चौक पर स्थित शॉपिंग कांप्लेक्स परिसर और आईटीआई लंबलू में लोगों से यातायात के सभी नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। ग्रुप के लोक कलाकारों जीवन कुमार, सोनी गिल, सतीश कुमार, सोनू, मीना कुमारी, गोविंद सिंह, पवन कुमार और नीलम कुमारी ने खूब समां बांधा। उन्होंने वाहन चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट या हेलमेट लगाने, शराब पीकर या अन्य नशा करके गाड़ी न चलाने, यातायात के सभी नियमों का पालन करने तथा नियंत्रित एवं निर्धारित गति से ही वाहन चलाने की अपील की।