{"_id":"68c47de7e82b5513c304afc9","slug":"hamirpur-has-suffered-a-loss-of-rs-332-crore-this-monsoon-so-far-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-166536-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: हमीरपुर में इस मानसून अब तक 332 करोड़ रुपये का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: हमीरपुर में इस मानसून अब तक 332 करोड़ रुपये का नुकसान
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। इस वर्ष का मानसून सीजन जिले में भारी तबाही लेकर आया है। जिले में 20 जून से शुरू बरसात के मौसम में अभी तक 332.68 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की जारी रिपोर्ट के अनुसार अभी तक जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 183.99 करोड़ रुपये की क्षति हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग को भी 135.96 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, बिजली बोर्ड को 2.07 करोड़ और शिक्षा विभाग को 1.99 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग डेढ़ लाख और मत्स्य पालन विभाग को 55 हजार रुपये की क्षति हुई है।
इसके अलावा बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को 18.06 लाख रुपये के नुकसान और कृषि विभाग ने 35.02 लाख रुपये के नुकसान की रिपोर्ट प्रेषित की है। वहीं, 67 कच्चे मकान और चार पक्के मकान ध्वस्त होने से लगभग दो करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। 408 अन्य कच्चे मकानों और 35 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे 2.62 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
वहीं, 50 अन्य भवनों को भी लगभग 19.88 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। जिलेभर में 133 डंगे गिरे हैं, जिनमें लगभग 1.15 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। 494 गोशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 2.09 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों को हर तरह के नुकसान की पूरी रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Trending Videos
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की जारी रिपोर्ट के अनुसार अभी तक जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 183.99 करोड़ रुपये की क्षति हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग को भी 135.96 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, बिजली बोर्ड को 2.07 करोड़ और शिक्षा विभाग को 1.99 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग डेढ़ लाख और मत्स्य पालन विभाग को 55 हजार रुपये की क्षति हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को 18.06 लाख रुपये के नुकसान और कृषि विभाग ने 35.02 लाख रुपये के नुकसान की रिपोर्ट प्रेषित की है। वहीं, 67 कच्चे मकान और चार पक्के मकान ध्वस्त होने से लगभग दो करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। 408 अन्य कच्चे मकानों और 35 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे 2.62 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
वहीं, 50 अन्य भवनों को भी लगभग 19.88 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। जिलेभर में 133 डंगे गिरे हैं, जिनमें लगभग 1.15 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। 494 गोशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 2.09 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों को हर तरह के नुकसान की पूरी रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।