Himachal News: जेबीटी के 600 पद भरने के लिए भर्ती परीक्षा 25 से 27 फरवरी तक, 17 हजार से अधिक आए आवेदन
जेबीटी के 600 पदों को भरने के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की तिथियां हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने तिथियां घोषित कर दी हैं। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने जेबीटी के 600 पदों को भरने के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) की तिथियां घोषित कर दी हैं। जेबीटी भर्ती परीक्षा 25 से 27 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए आयोग को 17,181 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
हाल ही में टीजीटी की बड़ी भर्ती परीक्षा संपन्न कराने के बाद अब आयोग जेबीटी और सांख्यिकी सहायक के पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। जानकारी के अनुसार आयोग ने लैंड रिकॉर्ड विभाग में सांख्यिकी सहायक (पोस्ट कोड-25013) के तीन पदों और जेबीटी (पोस्ट कोड-25004) के 600 पदों के लिए सीबीटी परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। सांख्यिकी सहायक की परीक्षा 18 फरवरी को होगी।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि परीक्षा से करीब एक सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। अभ्यर्थी रोल नंबर और परीक्षा केंद्र की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकेंगे।
जेबीटी के ये 600 पद जॉब ट्रेनी पॉलिसी के तहत प्रदेश के सभी 12 जिलों में भरे जाएंगे। मंडी जिला में सबसे अधिक 106, कांगड़ा में 102, शिमला में 76, सिरमौर में 57, सोलन में 56, चंबा में 54, ऊना में 41, बिलासपुर में 34, कुल्लू में 30, हमीरपुर में 28, लाहौल-स्पीति में 11 और किन्नौर में 5 पद भरे जाएंगे।