{"_id":"697917ae6f2e788f370dd5f7","slug":"zero-arrangements-in-the-medical-college-patients-on-the-floor-in-the-cold-the-wait-for-treatment-is-increasing-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-181451-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था जीरो, ठंड में फर्श पर मरीज, उपचार का इंतजार बढ़ा रहा मर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था जीरो, ठंड में फर्श पर मरीज, उपचार का इंतजार बढ़ा रहा मर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:23 AM IST
विज्ञापन
दो दिन के अवकाश के बाद हृदय रोग ओपीडी के बार मरीजों की भीड़। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में दो दिन अवकाश के बाद मंगलवार को मरीजों की भीड़ बढ़ने से व्यवस्था जीरो नजर आई। इस दौरान ठंड के मौसम में मरीजों को फर्श पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा।
समय : 12:08 बजे। स्थान : मेडिकल कॉलेज हमीरपुर।
मंगलवार को दो दिन के अवकाश के बाद अस्पताल में मरीजों की खासी भीड़ है। नेत्र रोग, हृदय रोग ओपीडी के बाहर मरीजों को बैठने के लिए जगह नहीं है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से बैठने के लिए लगाए बैंच कम पड़े गए हैं। मरीज ठंडे फर्श में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
अस्पताल में व्यवस्था से नाखुश मरीजों का कहना था कि बैठने को जगह नहीं है, कहां बैठे। एक तो पहले से बीमार हैं, अब खड़े होकर या फर्श में बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है। दो घंटे हो गए हैं पता नहीं कब चिकित्सक उपचार करेंगे।
गायनी, मेडिसिन सहित अन्य ओपीडी में भारी भीड़ रही। कुछ लोग सीढ़ियों पर ही बैठ गए। चिकित्सक कक्ष के बाद सिक्योरिटी कर्मी मरीजों को बैठने का आग्रह कर रहे हैं। वहीं, चिकित्सकों की ओर से मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
बॉक्स
मेडिकल कॉलेज में लिफ्ट पुन: खराब
मेडिकल कॉलेज में लिफ्ट पुन: खराब हो गई है। लिफ्ट खराब होने के कारण मरीज व्हीलचेयर और स्ट्रेचर पर रैंप के सहारे मरीजों को ले जा रहे हैं। अस्पताल में बार-बार खराब हो रही लिफ्ट से लोग परेशान दिखे। अस्पताल प्रबंधन बार-बार मरम्मत की बात कर समस्या का अस्थाई हल कर देता है, लेकिन दो दिन बाद पुन: समस्या बन जाती है।
किस ओपीडी में कितनी पर्ची बनी
दो दिन के बाद मरीज काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे। दोपहर 12 बजे तक ओपीडी पर्ची काउंटर पर मेडिसिन ओपीडी में 167, गायनी में 116, सर्जरी में 76 ओपीडी पर्ची बन चुकी हैं। वहीं, त्वचा ओपीडी में 76, कार्डियोलॉजी में 76 और नेत्र ओपीडी के लिए 76 पर्ची बन चुकी हैं।
--
सुबह 10 बजे से आया हूं। बैठने के लिए जगह नहीं मिली। इसलिए फर्श पर बैठा हूं। कार्डियॉलोजी चिकित्सक के पास जाना है। -विनय शर्मा, निवासी कुठेड़ा
सुबह 8:30 बजे आकर ओपीडी पर्ची बनवाई थी। तीन घंटे से अधिक समय हो गया है। हृदय रोग ओपीडी में जाना है। अभी तक नंबर नहीं पड़ा है। -आशा देवी, निवासी कैडहरू
ऊना से आई हूं। पूर्वाहन 11 बजे आकर ओपीडी पर्ची बनवाई। अस्पताल में इतनी भीड़ देखकर लग हा है कि दो घंटे और लगेंगे। -शिंदो देवी, निवासी ऊना
मां को लेकर आया हूं। यहां पर बैठने की व्यवस्था तक नहीं है। यदि बैठने की उचित व्यवस्था हो तो बैठकर इंतजार कर सकते हैं। -अजय कुमार, निवासी कैडहरू
कोट
दो दिन की छुट्टी के बाद मेडिकल कॉलेज में ओपीडी खुली है। मरीज काफी संख्या में पहुंचे हैं। अस्पताल में बैठने के लिए उचित बेंच की व्यवस्था है। यदि बेंच कम पड़ रहे हैं, तो मरीजों को बैठने के लिए अतिरक्ति बेंच लगाकर सुविधा दी जाएगी। लिफ्ट खराब होने के बारे में पता किया जाएगा। -डॉ. देशराज शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लिफ्ट खराब। संवाद
मेडिकल कॉलेज में लिफ्ट खराब होने पर स्ट्रेच्चर के सहारे रैंप पर मरीज को ले जाते हुए तीमारदार। संवाद
दो दिन के अवकाश के बाद हृदय रोग ओपीडी के बार मरीजों की भीड़। संवाद
मेडिकल कॉलेज में बैठने के लिए जगह नहीं मिलने पर फर्श पर बैठे मरीज। संवाद
मेडिकल कॉलेज में दवाई के लिए कतारों में लगे मरीज। संवाद
Trending Videos
समय : 12:08 बजे। स्थान : मेडिकल कॉलेज हमीरपुर।
मंगलवार को दो दिन के अवकाश के बाद अस्पताल में मरीजों की खासी भीड़ है। नेत्र रोग, हृदय रोग ओपीडी के बाहर मरीजों को बैठने के लिए जगह नहीं है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से बैठने के लिए लगाए बैंच कम पड़े गए हैं। मरीज ठंडे फर्श में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में व्यवस्था से नाखुश मरीजों का कहना था कि बैठने को जगह नहीं है, कहां बैठे। एक तो पहले से बीमार हैं, अब खड़े होकर या फर्श में बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है। दो घंटे हो गए हैं पता नहीं कब चिकित्सक उपचार करेंगे।
गायनी, मेडिसिन सहित अन्य ओपीडी में भारी भीड़ रही। कुछ लोग सीढ़ियों पर ही बैठ गए। चिकित्सक कक्ष के बाद सिक्योरिटी कर्मी मरीजों को बैठने का आग्रह कर रहे हैं। वहीं, चिकित्सकों की ओर से मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
बॉक्स
मेडिकल कॉलेज में लिफ्ट पुन: खराब
मेडिकल कॉलेज में लिफ्ट पुन: खराब हो गई है। लिफ्ट खराब होने के कारण मरीज व्हीलचेयर और स्ट्रेचर पर रैंप के सहारे मरीजों को ले जा रहे हैं। अस्पताल में बार-बार खराब हो रही लिफ्ट से लोग परेशान दिखे। अस्पताल प्रबंधन बार-बार मरम्मत की बात कर समस्या का अस्थाई हल कर देता है, लेकिन दो दिन बाद पुन: समस्या बन जाती है।
किस ओपीडी में कितनी पर्ची बनी
दो दिन के बाद मरीज काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे। दोपहर 12 बजे तक ओपीडी पर्ची काउंटर पर मेडिसिन ओपीडी में 167, गायनी में 116, सर्जरी में 76 ओपीडी पर्ची बन चुकी हैं। वहीं, त्वचा ओपीडी में 76, कार्डियोलॉजी में 76 और नेत्र ओपीडी के लिए 76 पर्ची बन चुकी हैं।
सुबह 10 बजे से आया हूं। बैठने के लिए जगह नहीं मिली। इसलिए फर्श पर बैठा हूं। कार्डियॉलोजी चिकित्सक के पास जाना है। -विनय शर्मा, निवासी कुठेड़ा
सुबह 8:30 बजे आकर ओपीडी पर्ची बनवाई थी। तीन घंटे से अधिक समय हो गया है। हृदय रोग ओपीडी में जाना है। अभी तक नंबर नहीं पड़ा है। -आशा देवी, निवासी कैडहरू
ऊना से आई हूं। पूर्वाहन 11 बजे आकर ओपीडी पर्ची बनवाई। अस्पताल में इतनी भीड़ देखकर लग हा है कि दो घंटे और लगेंगे। -शिंदो देवी, निवासी ऊना
मां को लेकर आया हूं। यहां पर बैठने की व्यवस्था तक नहीं है। यदि बैठने की उचित व्यवस्था हो तो बैठकर इंतजार कर सकते हैं। -अजय कुमार, निवासी कैडहरू
कोट
दो दिन की छुट्टी के बाद मेडिकल कॉलेज में ओपीडी खुली है। मरीज काफी संख्या में पहुंचे हैं। अस्पताल में बैठने के लिए उचित बेंच की व्यवस्था है। यदि बेंच कम पड़ रहे हैं, तो मरीजों को बैठने के लिए अतिरक्ति बेंच लगाकर सुविधा दी जाएगी। लिफ्ट खराब होने के बारे में पता किया जाएगा। -डॉ. देशराज शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लिफ्ट खराब। संवाद
मेडिकल कॉलेज में लिफ्ट खराब होने पर स्ट्रेच्चर के सहारे रैंप पर मरीज को ले जाते हुए तीमारदार। संवाद
दो दिन के अवकाश के बाद हृदय रोग ओपीडी के बार मरीजों की भीड़। संवाद
मेडिकल कॉलेज में बैठने के लिए जगह नहीं मिलने पर फर्श पर बैठे मरीज। संवाद
मेडिकल कॉलेज में दवाई के लिए कतारों में लगे मरीज। संवाद

दो दिन के अवकाश के बाद हृदय रोग ओपीडी के बार मरीजों की भीड़। संवाद

दो दिन के अवकाश के बाद हृदय रोग ओपीडी के बार मरीजों की भीड़। संवाद

दो दिन के अवकाश के बाद हृदय रोग ओपीडी के बार मरीजों की भीड़। संवाद

दो दिन के अवकाश के बाद हृदय रोग ओपीडी के बार मरीजों की भीड़। संवाद

दो दिन के अवकाश के बाद हृदय रोग ओपीडी के बार मरीजों की भीड़। संवाद

दो दिन के अवकाश के बाद हृदय रोग ओपीडी के बार मरीजों की भीड़। संवाद