सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Ajit Pawar VSR Ventures Plane Crash Bombardier Learjet 45XR Ajit Pawar VSR Ventures

बारामती में आखिर हुआ क्या?: लैंडिंग के दूसरे प्रयास में हुआ हादसा, तीन साल में VSR एविएशन का दूसरा प्लेन क्रैश

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 28 Jan 2026 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार

अजित पवार विमान हादसा: वीएसआर एविएशन सवालों के घेरे में। 3 साल में कंपनी का यह दूसरा बड़ा क्रैश है। जानिए वीएवआर वेंचर्स के सेफ्टी रिकॉर्ड, मालिक विजय कुमार सिंह और दुर्घटनाग्रस्त विमान बॉम्बार्डियर लियरजेट 45XR की पूरी डीटेल्स।

Ajit Pawar VSR Ventures Plane Crash Bombardier Learjet 45XR Ajit Pawar VSR Ventures
अजित पवार का विमान हादसे में निधन - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन ने न केवल राजनीतिक जगत को झकझोर दिया है, बल्कि विमानन कंपनी वीएसआर वेंचर्स के सुरक्षा के इतिहास पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ विमान इसी कंपनी की ओर से संचालित किया जा रहा था।

Trending Videos


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान का पहला प्रयास विफल रहा। इसके बाद दूसरे प्रयास में प्लेन घूमकर दोबारा रनवे की ओर लौटा। इसी दौरान एयरपोर्ट से महज 100 फीट की दूरी पर विमान क्रैश हो गया। क्रैश होते ही विमान में एक के बाद एक कई जोरदार धमाके हुए। हादसे में किसी भी जान नहीं बचाई जा सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक चश्मदीद ने कहा, “मैंने जो देखा है वो ये कि प्लेन रनवे की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन वह रनवे से 100 फीट पहले ही नीचे गिर गया।" फ्लाइट रडार का ये मैप बताता है कि कैसे विमान ने एक बड़ा चक्कर काटा और रनवे पर दूसरी बार अप्रोच किया। लेकिन लैंडिंग के पहले ही गिर गया।

यह भी पढ़ें: अजित पवार के परिवार में कौन?: दादी कद्दावर नेता, पिता फिल्म निर्माता के सहयोगी रहे, पत्नी इस नामी परिवार से

यहां इस घटना और कंपनी से जुड़ी अहम बातों को जानें

1. VSR एविएशन का खराब सेफ्टी रिकॉर्ड

  • कंपनी का सेफ्टी रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। यह तीन साल से भी कम समय में VSR वेंचर्स के लिए दूसरा बड़ा विमान हादसा है।
  • इससे पहले, 2023 में मुंबई एयरपोर्ट पर इसी कंपनी का एक और विमान (VT-DBL) दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
  • शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने बताया कि पिछली घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई थी और अब उसी कंपनी के विमान के साथ दोबारा हादसा होना गहन जांच का विषय है।

2. कैसी कंपनी है वीएसआर एविएशन?

  • मुख्यालय और संचालन: वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड का संचालन नई दिल्ली से होता है, लेकिन इसकी सेवाएं मुंबई, भोपाल और हैदराबाद में भी हैं।
  • मालिक: कंपनी का स्वामित्व विजय कुमार सिंहके पास है।
  • क्लाइंट्स: कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह पिछले 15 वर्षों से चार्टर्ड सेवा दे रही है। इसके प्रमुख ग्राहकों में हैवेल्स इंडिया, वेलस्पन और एपीएल अपोलो जैसी बड़ी कॉरपोरेट कंपनियां शामिल हैं।
  • सेवाएं: यह कंपनी प्राइवेट जेट चार्टर, एयर एम्बुलेंस और जेट लीजिंग की सुविधाएं देती है।

3. दुर्घटनाग्रस्त विमान की डिटेल्स

हादसे का शिकार हुआ विमान एक बॉम्बार्डियर लियरजेट 45XR, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK था।

  • यह एक हाई-परफॉर्मेंस मिड-साइज बिजनेस जेट है, जिसमें नौ लोगों के बैठने की क्षमता होती है।
  • डीजीसीए (डीजीसीए) के सूत्रों ने पुष्टि की है कि हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है।
  • विमान का निर्माण 2010 में हुआ था और इसका संचालन VSR ग्रुप द्वारा किया जाता था। इसे 2 जून 2021 को भारतीय रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ था। इससे पहले यह कई अमेरिकी ऑपरेटरों के स्वामित्व और संचालन में रहा था 
  •  लेयरजेट 45 बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस द्वारा निर्मित एक मध्यम आकार का बिजनेस जेट है। बताया जाता है कि 1995 से 2012 के बीच इसके 640 से अधिक विमान बनाए गए थे।


 

यह भी पढ़ें: बारामती में आखिर हुआ क्या?: लैंडिंग के दूसरे प्रयास में हुआ हादसा, तीन साल में VSR एविएशन का दूसरा प्लेन क्रैश

अब आगे क्या?

इस घटना के बाद कंपनी के सेफ्टी प्रोटोकॉल पर सवाल उठने लगे हैं। जहां पिछली दुर्घटना (2023) में यात्री बाल-बाल बच गए थे। वहीं इस बार परिणाम बेहद दुखद रहे। देवेंद्र फडणवीस ने हादसे के बाद राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस हादसे के बाद वीएसआर एविएशन, जो कॉरपोरेट जगत में चार्टर्ड सेवाओं के लिए जानी जाती है, अब अपनी सुरक्षा खामियों के कारण विनियामक जांच के दायरे में आ सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed