{"_id":"6979f38c9eaee5fdd20607e2","slug":"amazon-prepares-for-major-layoffs-16000-employees-at-risk-after-a-layoff-email-was-mistakenly-sent-to-employe-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Layoff: क्या बड़ी छटनी तैयरी कर रही अमेजन? 16000 कर्मचारियों पर खतरा, गलती से भेजे गए एक मेल से खुलासा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Layoff: क्या बड़ी छटनी तैयरी कर रही अमेजन? 16000 कर्मचारियों पर खतरा, गलती से भेजे गए एक मेल से खुलासा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Wed, 28 Jan 2026 05:01 PM IST
विज्ञापन
सार
अमेजन जल्द ही एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी कर सकता है, जिसमें करीब 16,000 नौकरियां प्रभावित होने की आशंका है।
अमेजन
- फोटो : Adobestock
विज्ञापन
विस्तार
टेक दिग्गज अमेजन एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही अलग-अलग विभागों और क्षेत्रों में करीब 16,000 कर्मचारियों की नौकरियां खत्म कर सकती है। इसी बीच एक लीक ईमेल ने इस योजना की पुष्टि के संकेत दिए हैं।
Trending Videos
मंगलवार को अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) के कुछ कर्मचारियों को प्रोजेक्ट डॉन ईमेल भेजें शीर्षक वाला एक ईमेल मिला। इस ईमेल के साथ एक कैलेंडर इनवाइट भी भेजा गया था, जिसमें सभी प्राप्तकर्ताओं को एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, माना जा रहा है कि यह ईमेल समय से पहले गलती से भेज दिया गया था। कुछ ही समय बाद उस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया, जिससे कंपनी की संभावित छंटनी योजना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
(यह खबर अपडेट की जा रही है)
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन