{"_id":"6979a9efd85fe87b310120ce","slug":"maharashtra-baramati-private-vsr-aircraft-crash-ajit-pawar-capt-sumit-and-others-onboard-lost-life-details-2026-01-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बारामती हादसा: दो पायलट कैप्टन सुमित और शांभवी पाठक उड़ा रहे थे विमान, डिप्टी CM अजित पवार समेत पांच की गई जान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बारामती हादसा: दो पायलट कैप्टन सुमित और शांभवी पाठक उड़ा रहे थे विमान, डिप्टी CM अजित पवार समेत पांच की गई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई।
Published by: निर्मल कांत
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:47 AM IST
सार
महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार की सुबह हृदयविदारक विमान हादसे में उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों का निधन हो गया। 45 मिनट के सफर के बाद विमान उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले लोग कौन थे, पढ़िए रिपोर्ट-
विज्ञापन
बारामती विमान हादसा
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह हुए विमान हादसे में उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हुई। विमान ने सुबह 8:10 बजे सकाली से उड़ान भरी थी और यह बारामती हवाई अड्डे पर उतरते समय 8:50 पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। वहीं, मुख्यंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बारामती पहुंचे हैं। हादसे में जान गंवाने वाले पांचों लोगों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Trending Videos
अजित पवार
- फोटो : एएनआई (फाइल)
अजित पवार
अजित पवार महाराष्ट्र के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले उपमुख्यमंत्री थे, जिन्होंने लगातार छह बार यह पद संभाला। 1982 में अजित पवार ने एक सहकारी चीनी कारखाने के बोर्ड में चुने जाने के बाद अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। 1991 में वे पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष चुने गए।
वह पहली बार 1991 में बारामती संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए और बाद में उन्होंने अपने चाचा शरद पवार के लिए यह सीट खाली कर दी। वे बारामती विधानसभा क्षेत्र से सात बार महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए। उन्होंने पहली बार 1991 के उपचुनाव में जीत हासिल की और उसके बाद 1995, 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी जीत दर्ज की। नवंबर 2019 में उन्होंने एनसीपी के एक धड़े के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हुए और उपमुख्यमंत्री बने।
अजित पवार महाराष्ट्र के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले उपमुख्यमंत्री थे, जिन्होंने लगातार छह बार यह पद संभाला। 1982 में अजित पवार ने एक सहकारी चीनी कारखाने के बोर्ड में चुने जाने के बाद अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। 1991 में वे पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष चुने गए।
वह पहली बार 1991 में बारामती संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए और बाद में उन्होंने अपने चाचा शरद पवार के लिए यह सीट खाली कर दी। वे बारामती विधानसभा क्षेत्र से सात बार महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए। उन्होंने पहली बार 1991 के उपचुनाव में जीत हासिल की और उसके बाद 1995, 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी जीत दर्ज की। नवंबर 2019 में उन्होंने एनसीपी के एक धड़े के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हुए और उपमुख्यमंत्री बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
विदीप जाधव
- फोटो : फेसबुक/विदीप जाधव
विदीप जाधव
विदीप जाधव अजित पवार के सुरक्षा गार्ड थे। बारामती जाते समय अजित पवार के साथ वही थे। उनका भी इस हादसे में निधन हो गया।
विदीप जाधव अजित पवार के सुरक्षा गार्ड थे। बारामती जाते समय अजित पवार के साथ वही थे। उनका भी इस हादसे में निधन हो गया।
विमान हादसा
- फोटो : एएनआई
कैप्टन सुमित कपूर
कैप्टन सुमित कपूर उड़ान में पायलट-इन-कमांड (पीआईसी) के रूप में तैनात थे। वरिष्ठ पायलट होने के नाते उन्होंने उड़ान दल का नेतृत्व किया और उड़ान के दौरान टेक-ऑफ और लैंडिंग जैसे अहम चरणों के निर्णय लिए। विमानन सूत्रों के अनुसार, कैप्टन कपूर को बिजनेस जेट उड़ाने का व्यापक अनुभव था। अधिकारियों ने पुष्टि की कि जब लियरजेट 45एक्सआर (वीटी-एसएसके) रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
ये भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash: 'विमान हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा', DGCA अधिकारी ने की पुष्टि, जांच के दिए आदेश
कैप्टन सुमित कपूर उड़ान में पायलट-इन-कमांड (पीआईसी) के रूप में तैनात थे। वरिष्ठ पायलट होने के नाते उन्होंने उड़ान दल का नेतृत्व किया और उड़ान के दौरान टेक-ऑफ और लैंडिंग जैसे अहम चरणों के निर्णय लिए। विमानन सूत्रों के अनुसार, कैप्टन कपूर को बिजनेस जेट उड़ाने का व्यापक अनुभव था। अधिकारियों ने पुष्टि की कि जब लियरजेट 45एक्सआर (वीटी-एसएसके) रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
ये भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash: 'विमान हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा', DGCA अधिकारी ने की पुष्टि, जांच के दिए आदेश
विज्ञापन
कैप्टन संभवी पाठक
- फोटो : फेसबुक/संभवी पाठक
कैप्टन संभवी पाठक
यह वीसीआर वेंचर्स का लेयरजेट 45 विमान था। इसका पंजीकरण संख्या वीटी-एसएसके है। विमान का वजन 9752 किलोग्राम था। कैप्टन (फर्स्ट ऑफिसर) संभवी पाठक साल 2022 में इस कंपनी के साथ जुड़ी थीं। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से एविएशन की पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक पायलट अकादमी में प्रशिक्षण लिया था।
यह वीसीआर वेंचर्स का लेयरजेट 45 विमान था। इसका पंजीकरण संख्या वीटी-एसएसके है। विमान का वजन 9752 किलोग्राम था। कैप्टन (फर्स्ट ऑफिसर) संभवी पाठक साल 2022 में इस कंपनी के साथ जुड़ी थीं। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से एविएशन की पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक पायलट अकादमी में प्रशिक्षण लिया था।