{"_id":"619bd0ce594b1c0c833c7d30","slug":"illegal-mining-in-beas-hamirpur-hp-news-sml391072416","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्यास नदी में हो रहा अवैध खनन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्यास नदी में हो रहा अवैध खनन
विज्ञापन
ब्यास नदी में अवैध खनन करते हुए।
- फोटो : Hamirpur-HP
विज्ञापन
नादौन। ब्यास नदी में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन को लेकर लोगों में रोष है। ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब के नीचे ब्यास नदी में धड़ल्ले से खनन माफिया हर रोज दिन-रात रेत, बजरी, पत्थरों के ट्रैक्टर भर रहे हैं।
इसको लेकर गुरुद्वारा के कर्मचारी भी शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद विभाग ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है। गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि सिमर जीत सिंह ने कहा कि इस बारे में कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक उचित कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहब भवन को भी बड़ी क्षति पहुंच सकती है।
खनन की वजह से दिन के समय में तो शोर रहता ही है लेकिन रात को भी ट्रैक्टरों की आवाज के कारण ठीक ढंग से वे सो भी नहीं पाते हैं। नादौन अस्पताल से बस अड्डा पर बने गुरुद्वारा साहब के गेट तक रात के समय में ट्रैक्टरों की आवाज के कारण अस्पताल सहित सड़कों के किनारों पर बने घरों के लोग परेशान हैं।
इस बारे जिला खनन अधिकारी हरविंद्र जंवाल ने कहा कि विभाग के अधिकारी समय-समय पर नादौन में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ छापा मार रहे हैं। हाल ही में कई चालान भी काटे गए हैं।
Trending Videos
इसको लेकर गुरुद्वारा के कर्मचारी भी शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद विभाग ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है। गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि सिमर जीत सिंह ने कहा कि इस बारे में कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक उचित कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहब भवन को भी बड़ी क्षति पहुंच सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खनन की वजह से दिन के समय में तो शोर रहता ही है लेकिन रात को भी ट्रैक्टरों की आवाज के कारण ठीक ढंग से वे सो भी नहीं पाते हैं। नादौन अस्पताल से बस अड्डा पर बने गुरुद्वारा साहब के गेट तक रात के समय में ट्रैक्टरों की आवाज के कारण अस्पताल सहित सड़कों के किनारों पर बने घरों के लोग परेशान हैं।
इस बारे जिला खनन अधिकारी हरविंद्र जंवाल ने कहा कि विभाग के अधिकारी समय-समय पर नादौन में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ छापा मार रहे हैं। हाल ही में कई चालान भी काटे गए हैं।