{"_id":"696d2eba1a53770d3d0e925f","slug":"in-the-case-of-the-death-of-a-woman-in-gauna-village-the-family-claims-that-she-died-due-to-diarrhea-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-180632-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: गौना गांव में महिला की माैत का मामला \nपरिजनों का दावा, डायरिया से हुई है मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: गौना गांव में महिला की माैत का मामला परिजनों का दावा, डायरिया से हुई है मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
नादौन (हमीरपुर)। उपमंडल नादौन के गौना गांव में उल्टी-दस्त से पीड़ित महिला की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला की मौत का कारण डायरिया है।
उन्होंने दावा किया है कि महिला की मेडिकल रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ सप्ताह पूर्व क्षेत्र में अचानक डायरिया फैलने से पंचायत के कई लोग इसकी चपेट में आ गए थे। इसी दौरान उक्त महिला भी डायरिया से ग्रसित हो गई थी।
अब परिजनों सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय मान खड्ड के किनारे काफी संख्या में प्रवासी लोग रह रहे हैं। ये लोग खड्ड किनारे खुले में शौच करते हैं, जिससे खड्डू किनारे काफी प्रदूषण और गंदगी फैली हुई हैं।
उन्होंने बताया कि इसी स्थल के निकट पेयजल योजना है, जिसके लिए खड्ड का पानी लिफ्ट किया जाता है और उनके क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जाती है।
उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि यही दूषित जल पीने से डायरिया फैला होगा। उन्होंने सरकार तथा प्रशासन से मांग की है कि मामले की पूर्ण जांच की जाए। इसके अलावा प्रवासियों की ओर से फैलाई जा रही गंदगी का भी स्थायी समाधान किया जाए।
वहीं, पंचायत प्रधान अमी चंद ने बताया कि प्रवासियों को रखने वाले भू मालिकों को कई बार नोटिस भेजा जा चुका है। प्रशासन को भी इस बारे में अवगत करवाया जाएगा।
Trending Videos
नादौन (हमीरपुर)। उपमंडल नादौन के गौना गांव में उल्टी-दस्त से पीड़ित महिला की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला की मौत का कारण डायरिया है।
उन्होंने दावा किया है कि महिला की मेडिकल रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ सप्ताह पूर्व क्षेत्र में अचानक डायरिया फैलने से पंचायत के कई लोग इसकी चपेट में आ गए थे। इसी दौरान उक्त महिला भी डायरिया से ग्रसित हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब परिजनों सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय मान खड्ड के किनारे काफी संख्या में प्रवासी लोग रह रहे हैं। ये लोग खड्ड किनारे खुले में शौच करते हैं, जिससे खड्डू किनारे काफी प्रदूषण और गंदगी फैली हुई हैं।
उन्होंने बताया कि इसी स्थल के निकट पेयजल योजना है, जिसके लिए खड्ड का पानी लिफ्ट किया जाता है और उनके क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जाती है।
उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि यही दूषित जल पीने से डायरिया फैला होगा। उन्होंने सरकार तथा प्रशासन से मांग की है कि मामले की पूर्ण जांच की जाए। इसके अलावा प्रवासियों की ओर से फैलाई जा रही गंदगी का भी स्थायी समाधान किया जाए।
वहीं, पंचायत प्रधान अमी चंद ने बताया कि प्रवासियों को रखने वाले भू मालिकों को कई बार नोटिस भेजा जा चुका है। प्रशासन को भी इस बारे में अवगत करवाया जाएगा।