{"_id":"692f4198afb5d0c15a05bb59","slug":"lajyani-panchayat-to-get-its-own-building-soon-construction-work-starts-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-175402-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: लझयाणी पंचायत को जल्द मिलेगा अपना भवन, निर्माण कार्य शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: लझयाणी पंचायत को जल्द मिलेगा अपना भवन, निर्माण कार्य शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
लझयाणी पंचायत के भवन का निर्माण कार्य जारी। संवाद
विज्ञापन
भोरंज (हमीरपुर)। उपमंडल भोरंज के तहत लझयाणी में पंचायत के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। भवन निर्माण कार्य पर करीब 40 लाख रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है।
प्रथम किस्त के रूप में करीब 20 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है। तीन से चार महीनों के भीतर इस कार्य को संपन्न करने का लक्ष्य रखा गया है। भवन निर्माण के बाद पंचायत को अपनी बैठकों सहित अन्य आयोजन के लिए अन्य भवन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। करीब पांच साल पहले बनी लझयाणी पंचायत का अपना कोई भवन नहीं है।
तब से लेकर पंचायती कार्य युवक मंडल के भवन में हो रहे हैं। कई बार कार्य करने में दिक्कतें पेश आती हैं। बैठक के लिए अन्य कोई स्थान उपलब्ध नहीं है। अब इन दिक्कतों का समाधान हो जाएगा।
युवक मंडल के भवन के समीप ही पंचायत भवन का कार्य जारी है। भवन का लेंटल डाला जा चुका है। अन्य शेष कार्य भी तीव्र गति से जारी हैं।
उधर, ग्राम पंचायत लझयाणी की प्रधान वीना देवी और उपप्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पंचायत को जल्द ही अपना भवन नसीब होगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भवन का कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा। ऐसे में जल्द ही ग्राम सभा की बैठकें नई भवन में आयोजित की जा सकेंगी।
Trending Videos
प्रथम किस्त के रूप में करीब 20 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है। तीन से चार महीनों के भीतर इस कार्य को संपन्न करने का लक्ष्य रखा गया है। भवन निर्माण के बाद पंचायत को अपनी बैठकों सहित अन्य आयोजन के लिए अन्य भवन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। करीब पांच साल पहले बनी लझयाणी पंचायत का अपना कोई भवन नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तब से लेकर पंचायती कार्य युवक मंडल के भवन में हो रहे हैं। कई बार कार्य करने में दिक्कतें पेश आती हैं। बैठक के लिए अन्य कोई स्थान उपलब्ध नहीं है। अब इन दिक्कतों का समाधान हो जाएगा।
युवक मंडल के भवन के समीप ही पंचायत भवन का कार्य जारी है। भवन का लेंटल डाला जा चुका है। अन्य शेष कार्य भी तीव्र गति से जारी हैं।
उधर, ग्राम पंचायत लझयाणी की प्रधान वीना देवी और उपप्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पंचायत को जल्द ही अपना भवन नसीब होगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भवन का कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा। ऐसे में जल्द ही ग्राम सभा की बैठकें नई भवन में आयोजित की जा सकेंगी।