{"_id":"69615d0487ee1f4fd906cfff","slug":"need-of-bus-from-ladrour-to-ghumarwin-via-lahri-sarel-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-179608-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: लदरौर से घुमारवीं वाया लैहड़ी सरेल बस की दरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: लदरौर से घुमारवीं वाया लैहड़ी सरेल बस की दरकार
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लदरौर (हमीरपुर)। उपमंडल भोरंज के तहत लदरौर से घुमारवीं वाया लैहड़ी सरेल सरकारी बस की दरकार है। इस रूट पर यात्रियों को केवल दो ही सरकारी बस का सहारा है। रूट पर निजी बसें भी नहीं चलती हैं।
निर्धारित बसों की समयसारिणी के बाद यदि यात्रियों को यातायात के लिए अन्य साधनों का प्रयोग करना पड़ता है। सरकारी बस सुबह 7:30 बजे और 8:30 बजे लदरौर से निकलती हैं। उसके बाद दिनभर रूट पर कोई भी बस सेवा की सुविधा नहीं है।
सुबह के बाद यात्रियों को घुमारवीं जाना हो तो यात्री टैक्सी लेकर भराड़ी पहुंचते हैं। उसके बाद घुमारवीं के लिए बस पकड़ते हैं। यात्रियों में अंकुश, दीपक, कमलेश, स्वरूप सिंह ने बताया कि यदि समय पर बसें नहीं मिलें, तो उन्हें टैक्सियों का सहारा लेना पड़ता है।
टैक्सियों में अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं। उन्होंने आरटीओ और हिमाचल पथ परिवहन निगम से आग्रह किया है कि इस रूट पर बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।
Trending Videos
निर्धारित बसों की समयसारिणी के बाद यदि यात्रियों को यातायात के लिए अन्य साधनों का प्रयोग करना पड़ता है। सरकारी बस सुबह 7:30 बजे और 8:30 बजे लदरौर से निकलती हैं। उसके बाद दिनभर रूट पर कोई भी बस सेवा की सुविधा नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह के बाद यात्रियों को घुमारवीं जाना हो तो यात्री टैक्सी लेकर भराड़ी पहुंचते हैं। उसके बाद घुमारवीं के लिए बस पकड़ते हैं। यात्रियों में अंकुश, दीपक, कमलेश, स्वरूप सिंह ने बताया कि यदि समय पर बसें नहीं मिलें, तो उन्हें टैक्सियों का सहारा लेना पड़ता है।
टैक्सियों में अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं। उन्होंने आरटीओ और हिमाचल पथ परिवहन निगम से आग्रह किया है कि इस रूट पर बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।