{"_id":"686bbcd6aff2a1b3020585bc","slug":"opposition-to-the-decision-to-create-vending-zones-across-the-city-on-the-basis-of-goods-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-160490-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: सामान के आधार पूरे शहर में वेंडिंग जोन बनाने के निर्णय का विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: सामान के आधार पूरे शहर में वेंडिंग जोन बनाने के निर्णय का विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Tue, 08 Jul 2025 05:54 AM IST
विज्ञापन

डीसी अमरजीत सिंह को मांग पत्र सौंपने पहुंचे रेहड़ी फड़ी धारक सहित अन्य। संवाद
रेहड़ी-फड़ी वालों ने उपायुक्त अमरजीत सिंह से मिलकर सौंपा मांग पत्र
बोले- ऐसा करने से बहुत से रेहड़ी-फड़ी धारकों का काम चौपट हो जाएगा
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। बिक्री किए जाने वाले सामान के आधार पर पूरे शहर में वेंडिंग जोन बनाने के निर्णय पर रेहड़ी-फड़ी धारकों ने एतराज जताया है। इस निर्णय को लेकर रेहड़ी-फड़ी धारकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी अमरजीत सिंह से मुलाकात की।
सीटू के राष्ट्रीय सचिव डाॅ: कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दो जुलाई को रेहड़ी-फड़ी धारकों की टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में रेहड़ी-फड़ी धारकों का मासिक किराया बढ़ाने, रेहड़ी फड़ी के सर्वे सहित अन्य विषयों पर न तो चर्चा हुई और न ही निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि जब बैठक के निर्णय का पत्र मिला तो रेहड़ी-फड़ी के सर्वे के साथ यह भी जोड़ा गया है कि बिक्री किए जाने वाले सामान के आधार पर पूरे शहर में वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे।
इससे ग्राहक का पता होगा कि अमूक वस्तु कहां मिलेगी। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से बहुत से रेहड़ी-फड़ी धारकों का काम चौपट हो जाएगा। बैठक से लिए गए इस निर्णय को हटाया जाए और इसके लिए बनाई कमेटी को निरस्त किया जाए। उन्होंने बताया कि बहुत से रेहड़ी-फड़ी धारक अनपढ़ और कम पढे़ लिखे हैं। जो भी निर्णय होते हैं, उन्हें पढ़कर सुनाया जाए। निर्णयों का पत्र हिंदी में दिया जाए। उन्होंने बताया कि नौ जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल में रेहड़ी-फड़ी वाले भी शामिल होंगे। इस दिन कोई भी रेहड़ी नहीं लगाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
बोले- ऐसा करने से बहुत से रेहड़ी-फड़ी धारकों का काम चौपट हो जाएगा
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। बिक्री किए जाने वाले सामान के आधार पर पूरे शहर में वेंडिंग जोन बनाने के निर्णय पर रेहड़ी-फड़ी धारकों ने एतराज जताया है। इस निर्णय को लेकर रेहड़ी-फड़ी धारकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी अमरजीत सिंह से मुलाकात की।
सीटू के राष्ट्रीय सचिव डाॅ: कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दो जुलाई को रेहड़ी-फड़ी धारकों की टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में रेहड़ी-फड़ी धारकों का मासिक किराया बढ़ाने, रेहड़ी फड़ी के सर्वे सहित अन्य विषयों पर न तो चर्चा हुई और न ही निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि जब बैठक के निर्णय का पत्र मिला तो रेहड़ी-फड़ी के सर्वे के साथ यह भी जोड़ा गया है कि बिक्री किए जाने वाले सामान के आधार पर पूरे शहर में वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे ग्राहक का पता होगा कि अमूक वस्तु कहां मिलेगी। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से बहुत से रेहड़ी-फड़ी धारकों का काम चौपट हो जाएगा। बैठक से लिए गए इस निर्णय को हटाया जाए और इसके लिए बनाई कमेटी को निरस्त किया जाए। उन्होंने बताया कि बहुत से रेहड़ी-फड़ी धारक अनपढ़ और कम पढे़ लिखे हैं। जो भी निर्णय होते हैं, उन्हें पढ़कर सुनाया जाए। निर्णयों का पत्र हिंदी में दिया जाए। उन्होंने बताया कि नौ जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल में रेहड़ी-फड़ी वाले भी शामिल होंगे। इस दिन कोई भी रेहड़ी नहीं लगाएगा।