{"_id":"686cace1a5c8875ddf0334af","slug":"hptu-79-students-accused-of-cheating-in-semester-exams-committee-will-investigate-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"HPTU: सेमेस्टर परीक्षाओं में 79 विद्यार्थियों पर नकल करने का आरोप, कमेटी करेगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
HPTU: सेमेस्टर परीक्षाओं में 79 विद्यार्थियों पर नकल करने का आरोप, कमेटी करेगी जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 08 Jul 2025 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार
तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की सेमेस्टर परीक्षाओं में 79 विद्यार्थियों पर नकल करने के आरोप लगे हैं। विद्यार्थियों को 15 और 16 जुलाई को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।

हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की सेमेस्टर परीक्षाओं में 79 विद्यार्थियों पर नकल करने के आरोप लगे हैं। विद्यार्थियों को 15 और 16 जुलाई को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। नकल साबित होने पर विद्यार्थियों का संबंधित पेपर रद्द किया जा सकता है। एचपीटीयू की ओर से मई-जून में विभिन्न विषयों की सेमेस्टर परीक्षाएं करवाई। इस दौरान 79 विद्यार्थी नकल करते हुए पाए गए। कई विद्यार्थी मोबाइल के माध्यम से नकल कर रहे थे तो कई विद्यार्थियों के पास चिट बरामद हुई। नकल की सामग्री को पेंसिल में भी छिपाया। कोड बुक के माध्यम से विद्यार्थी नकल कर रहे थे। कुछ विद्यार्थियों पर स्मार्ट घड़ियों के माध्यम से भी नकल करने का आरोप लगा है।
विज्ञापन

Trending Videos
15 और 16 जुलाई को रखेंगे पक्ष, मई-जून में हुई परीक्षाएं
सेमेस्टर परीक्षाएं मई-जून करवाई गईं। परीक्षाओं में 79 विद्यार्थियों से नकल की सामग्री प्राप्त हुई है। इन विद्यार्थियों को 15 और 16 जुलाई को यूएमसी कमेटी के समक्ष पेश होना होगा। नकल के मामलों की जांच करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जिन विद्यार्थियों पर नकल करने का आरोप लगा है, उन्हें तकनीकी विश्वविद्यालय बुलाया गया है। कमेटी सदस्य विद्यार्थियों का पक्ष सुनेंगे। कमल देव सिंह कंवर, कुलसचिव, तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर
विज्ञापन
विज्ञापन