{"_id":"692f426af8b4fa724800bb32","slug":"people-struggling-with-water-problem-in-paniala-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-175428-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: पनियाला में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: पनियाला में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
पानी की समस्या को लेकर डीसी कार्याल पहुंची महिलाएं। स्रोत : जागरूक पाठक
विज्ञापन
हमीरपुर। ग्राम पंचायत देई का नौण के वार्ड नंबर पांच पनियाला में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। मंगलवार को महिलाओं ने इस संबंध में उपायुक्त हमीरपुर कार्यालय पहुंचकर डीसी को ज्ञापन सौंपा।
महिलाओं ने डीसी कार्यालय के बाहर रोष भी जताया। इस दौरान उन्होंने सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। महिलाओं ने बताया कि पंचायत में दो पेयजल लाइनें डाली गई हैं, लेकिन दोनों में से किसी भी लाइन में पानी नहीं आ रहा है। इससे ग्रामीणों को पिछले कई महीनों से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इससे लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीण रंजन शर्मा ने बताया कि जल शक्ति विभाग की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
वहीं, महिला मंडल प्रधान शकुंतला देवी ने बताया कि कई बार निवेदन करने के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिलाओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पनियाला गांव की पेयजल समस्या का तुरंत समाधान किया जाए। ग्रामीणों ने प्रशासन से उम्मीद जताई है कि जल्द ही उनकी समस्या का स्थायी समाधान होगा और गांव में नियमित पेयजल आपूर्ति बहाल की जाएगी।
पानी की समस्या को लेकर डीसी कार्यालय पहुंची महिलाएं। स्रोत : जागरूक पाठक
Trending Videos
महिलाओं ने डीसी कार्यालय के बाहर रोष भी जताया। इस दौरान उन्होंने सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। महिलाओं ने बताया कि पंचायत में दो पेयजल लाइनें डाली गई हैं, लेकिन दोनों में से किसी भी लाइन में पानी नहीं आ रहा है। इससे ग्रामीणों को पिछले कई महीनों से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीण रंजन शर्मा ने बताया कि जल शक्ति विभाग की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
वहीं, महिला मंडल प्रधान शकुंतला देवी ने बताया कि कई बार निवेदन करने के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिलाओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पनियाला गांव की पेयजल समस्या का तुरंत समाधान किया जाए। ग्रामीणों ने प्रशासन से उम्मीद जताई है कि जल्द ही उनकी समस्या का स्थायी समाधान होगा और गांव में नियमित पेयजल आपूर्ति बहाल की जाएगी।
पानी की समस्या को लेकर डीसी कार्यालय पहुंची महिलाएं। स्रोत : जागरूक पाठक