जाहू (हमीरपुर)। भोरंज की अधिकांश ग्राम पंचायतों में बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। शुक्रवार रात्रि 12:30 बजे से लेकर शनिवार सुबह तक हुई बारिश से खड्डों और छोटे-छोटे नालों के पानी का स्वरूप ही बदल गया है।
क्षेत्र की सीर खड्ड, सुनैहल खड्ड, भलवानी लगमन्वीं, नाल्टू-मनोह, भौर (लखनपुर) नाले से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। सुनैहल खड्ड से आए पानी के तेज बहाव से लदरौर से जाहू मुख्य सड़क पर बने पुल की सुरक्षा दीवार को तोड़ दिया है। वहीं, पुराने क्षतिग्रस्त पुल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पुल के साथ बनी दुकानों के साथ भूस्खलन होने से खतरा पैदा हो गया है।
सीर खड्ड पर बाइपास सड़क पर बने पुल के साथ भूमि कटाव होने से मंडी जिला की भाबंला क्षेत्र में बनी दुकानों और घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। पानी के तेज बहाव से देहरा- मरकोटा सिंचाई योजना का कुआं भी पानी की जद में आ गया है।

मुंडखर में सुनैहल खड्ड पर बने पुल की सुरक्षा दीवार पानी के तेज बहाव से टूटी। स्रोत : जागरूक पाठ- फोटो : धूता गोशाला के सामने खडंजा में भरे पानी से निकलते लोग।

मुंडखर में सुनैहल खड्ड पर बने पुल की सुरक्षा दीवार पानी के तेज बहाव से टूटी। स्रोत : जागरूक पाठ- फोटो : धूता गोशाला के सामने खडंजा में भरे पानी से निकलते लोग।