{"_id":"68fe679daf505d63090ddbb7","slug":"rajiv-of-amboha-had-left-home-saying-that-he-would-bring-the-goods-from-baddi-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-171369-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: बद्दी से सामान ले आता हूं बोल घर से निकले थे अंबोहा के राजीव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: बद्दी से सामान ले आता हूं बोल घर से निकले थे अंबोहा के राजीव
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 27 Oct 2025 11:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
घर से जाने के 40 मिनट बाद पिता को फोन से मिली छलांग लगाने की जानकारी
तीन माह से घर पर था बेटा, नौकरी के लिए अन्य जगह कर रहा था प्रयास
संवाद न्यूज एजेंसी
भोटा (हमीरपुर)। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी पुल के डैम में पास छलांग लगाने वाला युवक राजीव कुमार अंबोहा गांव स्थित अपने घर से बद्दी से क्वार्टर का सामान वापस लाने निकला था। उसने तीन माह पहले ही नौकरी छोड़ी थी और रविवार को घर से यह कहकर निकला था वह अपने क्वार्टर में रखे सामान के वापस लाने बद्दी जा रहा है, लेकिन 40 मिनट बाद ही बेटे के घर आने की आस लगाए परिवार के सदस्यों को छलांग लगाने की जानकारी मिली। जिससे बेटे को दूल्हे की पोशाक में देखने की आस लगाए मां बेसुध हो गई।
पिता पड़ोसियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा लेकिन देर रात तक कोई भी सुराग न मिलने पर वापिस घर आ गए। हमीरपुर जिले की लोहड़र पंचायत के अंबोहा गांव निवासी राजीव कुमार के पिता जागीर सिंह ने रुंधे गले से बताया कि 28 वर्षीय बेटे की शादी के लिए लड़की तलाश कर रहे थे। तीन माह पूर्व बेटे ने निजी कारणों से बद्दी में नौकरी छोड़ दी थी और अब अन्य जगह नौकरी का तलाश कर रहा था। सुबह क्वार्टर से सामान लाने का कहकर बद्दी के लिए निकला लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। हमें पता होता कि उसके मन में क्या चल रहा है तो कभी जाने नहीं देते।
सुबह 9:30 बजे वह मंडी भराड़ी पुल के पास पहुंचा, जहां उसने करीब 200 मीटर पीछे बाइक लगाई और उस पर अपना छोटा बैग रखा। वह आगे पुल पर गया और देखते ही देखते उसने छलांग लगा दी। झंडूता पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस के अनुसार युवक का शाम तक कोई सुराग नहीं मिला है। आशंका है कि वह डैम में डूब गया हो देर शाम तक पुलिस की टीमें सर्च अभियान में जुटी रहीं, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह बीबीएमबी के गोताखोर तलाश के लिए गोताखोरों की सेवाएं लेने के लिए पत्राचार किया गया है। पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है।
तीन माह से घर पर था बेटा, नौकरी के लिए अन्य जगह कर रहा था प्रयास
संवाद न्यूज एजेंसी
भोटा (हमीरपुर)। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी पुल के डैम में पास छलांग लगाने वाला युवक राजीव कुमार अंबोहा गांव स्थित अपने घर से बद्दी से क्वार्टर का सामान वापस लाने निकला था। उसने तीन माह पहले ही नौकरी छोड़ी थी और रविवार को घर से यह कहकर निकला था वह अपने क्वार्टर में रखे सामान के वापस लाने बद्दी जा रहा है, लेकिन 40 मिनट बाद ही बेटे के घर आने की आस लगाए परिवार के सदस्यों को छलांग लगाने की जानकारी मिली। जिससे बेटे को दूल्हे की पोशाक में देखने की आस लगाए मां बेसुध हो गई।
पिता पड़ोसियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा लेकिन देर रात तक कोई भी सुराग न मिलने पर वापिस घर आ गए। हमीरपुर जिले की लोहड़र पंचायत के अंबोहा गांव निवासी राजीव कुमार के पिता जागीर सिंह ने रुंधे गले से बताया कि 28 वर्षीय बेटे की शादी के लिए लड़की तलाश कर रहे थे। तीन माह पूर्व बेटे ने निजी कारणों से बद्दी में नौकरी छोड़ दी थी और अब अन्य जगह नौकरी का तलाश कर रहा था। सुबह क्वार्टर से सामान लाने का कहकर बद्दी के लिए निकला लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। हमें पता होता कि उसके मन में क्या चल रहा है तो कभी जाने नहीं देते।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह 9:30 बजे वह मंडी भराड़ी पुल के पास पहुंचा, जहां उसने करीब 200 मीटर पीछे बाइक लगाई और उस पर अपना छोटा बैग रखा। वह आगे पुल पर गया और देखते ही देखते उसने छलांग लगा दी। झंडूता पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस के अनुसार युवक का शाम तक कोई सुराग नहीं मिला है। आशंका है कि वह डैम में डूब गया हो देर शाम तक पुलिस की टीमें सर्च अभियान में जुटी रहीं, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह बीबीएमबी के गोताखोर तलाश के लिए गोताखोरों की सेवाएं लेने के लिए पत्राचार किया गया है। पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है।