{"_id":"686acc0a64754902190f342a","slug":"stray-animals-were-caught-and-sent-to-the-cowshed-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-160438-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला पहुंचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला पहुंचाया
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 07 Jul 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन
सचित्र
बड़सर (हमीरपुर)। ग्राम पंचायत ग्यारह ग्रां व झंझियाणी के लोगों ने आवारा पशुओं से छुटकारा पाने के लिए एक अनूठा प्रयास किया है। ग्रामीणों ने सड़क पर घूम रहे पशुओं को सुरक्षित गोशाला तक पहुंचाया है। ग्यारह ग्रां पंचायत के प्रधान किशोरी लाल ने बताया कि मसलाणा कलां, हरसौर, दरकोटी तथा झंझियाणी पंचायत में आवारा पशुओं की तादाद से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पशुपालन विभाग व स्थानीय पंचायतों के संयुक्त प्रयासों से इन आवारा पशुओं को रोपड़ी स्थित गुरु रविदास गोशाला धाम पहुंचाया। इसके लिए ग्रामीणों ने संयुक्त तौर पर प्रयास करके सभी आवारा पशुओं को पकड़ा और उन्हें रोपड़ी भेजा। तीन दिनों में पशु चिकित्सालय बड़सर के बीएमओ डॉ. संजय गुप्ता की मौजूदगी में 31 पशुओं को पकड़ा गया है। संवाद
विज्ञापन

Trending Videos
बड़सर (हमीरपुर)। ग्राम पंचायत ग्यारह ग्रां व झंझियाणी के लोगों ने आवारा पशुओं से छुटकारा पाने के लिए एक अनूठा प्रयास किया है। ग्रामीणों ने सड़क पर घूम रहे पशुओं को सुरक्षित गोशाला तक पहुंचाया है। ग्यारह ग्रां पंचायत के प्रधान किशोरी लाल ने बताया कि मसलाणा कलां, हरसौर, दरकोटी तथा झंझियाणी पंचायत में आवारा पशुओं की तादाद से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पशुपालन विभाग व स्थानीय पंचायतों के संयुक्त प्रयासों से इन आवारा पशुओं को रोपड़ी स्थित गुरु रविदास गोशाला धाम पहुंचाया। इसके लिए ग्रामीणों ने संयुक्त तौर पर प्रयास करके सभी आवारा पशुओं को पकड़ा और उन्हें रोपड़ी भेजा। तीन दिनों में पशु चिकित्सालय बड़सर के बीएमओ डॉ. संजय गुप्ता की मौजूदगी में 31 पशुओं को पकड़ा गया है। संवाद