{"_id":"696d30233c72ef110f0aa08d","slug":"the-ramp-was-not-built-and-the-public-works-department-left-a-pit-open-on-the-main-road-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-180571-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: नहीं बना रैंप, लोक निर्माण विभाग ने मुख्य सड़क पर खुला छोड़ा गड्ढा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: नहीं बना रैंप, लोक निर्माण विभाग ने मुख्य सड़क पर खुला छोड़ा गड्ढा
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
सुलगवान से मन्वी सड़क पर ठारा के पास लोक निर्माण विभाग की ओर से किया गया गड्ढा। स्रोत जागरूक पा
- फोटो : महसी के बसौनामाफी में वन विभाग द्वारा पकड़ा गया बाघ।
विज्ञापन
जाहू (हमीरपुर)। सुलगवान-मन्वी सड़क पर ठारा के पास लोक निर्माण विभाग की ओर से एक माह पूर्व रैंप बनाने के लिए गड्ढा किया हुआ है, लेकिन अभी तक गड्ढे को भरने का कार्य नहीं हो पाया है। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
हालात ऐसे हैं कि सड़क के बीचोंबीच किए गड्ढे से दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों मुकेश कुमार, कुलदीप कुमार, ललित कुमार, राकेश कुमार, जगवीर शर्मा आदि ने कहा कि विभाग की लापरवाही से कोई हादसा हो सकता है। सड़क पर गड्ढे के साथ दूसरी ओर पत्थर रखे गए हैं।
इस जगह पर तीखा मोड़ भी है। सड़क से होकर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। विभाग को समस्या का समाधान करते हुए कार्य पूर्ण करवाना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी न हो।
कोट
सड़क पर रैंप बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था, लेकिन भूमि विवाद के चलते कार्य पूर्ण नहीं हो पाया। शीघ्र ही गड्ढे को भर दिया जाएगा, ताकि वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी न हो। -विजय शर्मा, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्मााण विभाग, भोरंज
Trending Videos
हालात ऐसे हैं कि सड़क के बीचोंबीच किए गड्ढे से दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों मुकेश कुमार, कुलदीप कुमार, ललित कुमार, राकेश कुमार, जगवीर शर्मा आदि ने कहा कि विभाग की लापरवाही से कोई हादसा हो सकता है। सड़क पर गड्ढे के साथ दूसरी ओर पत्थर रखे गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस जगह पर तीखा मोड़ भी है। सड़क से होकर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। विभाग को समस्या का समाधान करते हुए कार्य पूर्ण करवाना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी न हो।
कोट
सड़क पर रैंप बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था, लेकिन भूमि विवाद के चलते कार्य पूर्ण नहीं हो पाया। शीघ्र ही गड्ढे को भर दिया जाएगा, ताकि वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी न हो। -विजय शर्मा, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्मााण विभाग, भोरंज

सुलगवान से मन्वी सड़क पर ठारा के पास लोक निर्माण विभाग की ओर से किया गया गड्ढा। स्रोत जागरूक पा- फोटो : महसी के बसौनामाफी में वन विभाग द्वारा पकड़ा गया बाघ।