{"_id":"692f4156b1eef85dbe03d5f1","slug":"troubled-by-lack-of-direct-bus-from-sujanpur-to-manali-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-175436-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: सुजानपुर से मनाली के लिए सीधी बस न होने से परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: सुजानपुर से मनाली के लिए सीधी बस न होने से परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। सुजानपुर से मनाली के लिए सीधी बस सुविधा न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर लोगों ने मनाली से सुजानपुर आना हो या फिर सुजानपुर से मनाली जाना हो तो उन्हें कई बसें बदलनी पड़ रही हैं।
लोगों में राज कुमार, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, पवन कुमार, रंजना कुमारी, निशा देवी, निर्मला का कहना है कि यह बस सुबह करीब पांच बजे सुजानपुर से मनाली के लिए चलती थी। यह रात को करीब आठ बजे सुजानपुर पहुंचती थी। सीधी बस सुविधा होने के कारण लाेगों को अन्य बस नहीं बदलनी पड़ती थी। इस रूट को कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया गया और दोबारा शुरू नहीं हो पाया।
लोगों का कहना है कि अगर किसी ने मनाली से सुजानपुर आना हो तो उन्हें हमीरपुर के लिए बस लेनी पड़ती है और हमीरपुर से रात को सुजानपुर के लिए अलग बस लेनी पड़ती है। अगर किसी व्यक्ति ने मनाली जाना हो तो बस लेने के लिए हमीरपुर की दौड़ लगानी पड़ती है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि एचआरटीसी के अधिकारियों को इस बाबत पत्र भी लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि मनाली के लिए यह एकमात्र बस सुविधा थी। यह सुविधा दोबारा मिलनी चाहिए। संवाद
Trending Videos
लोगों में राज कुमार, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, पवन कुमार, रंजना कुमारी, निशा देवी, निर्मला का कहना है कि यह बस सुबह करीब पांच बजे सुजानपुर से मनाली के लिए चलती थी। यह रात को करीब आठ बजे सुजानपुर पहुंचती थी। सीधी बस सुविधा होने के कारण लाेगों को अन्य बस नहीं बदलनी पड़ती थी। इस रूट को कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया गया और दोबारा शुरू नहीं हो पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों का कहना है कि अगर किसी ने मनाली से सुजानपुर आना हो तो उन्हें हमीरपुर के लिए बस लेनी पड़ती है और हमीरपुर से रात को सुजानपुर के लिए अलग बस लेनी पड़ती है। अगर किसी व्यक्ति ने मनाली जाना हो तो बस लेने के लिए हमीरपुर की दौड़ लगानी पड़ती है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि एचआरटीसी के अधिकारियों को इस बाबत पत्र भी लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि मनाली के लिए यह एकमात्र बस सुविधा थी। यह सुविधा दोबारा मिलनी चाहिए। संवाद