{"_id":"6925acb34acf2faaa3057cba","slug":"himachal-gramphoo-losar-nh-closed-for-vehicles-travel-hazardous-due-to-black-ice-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: ग्रांफू-लोसर एनएच वाहनों के लिए बंद, ब्लैक आइस के चलते सफर जोखिम भरा; आवाजाही पर प्रतिबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: ग्रांफू-लोसर एनएच वाहनों के लिए बंद, ब्लैक आइस के चलते सफर जोखिम भरा; आवाजाही पर प्रतिबंध
संवाद न्यूज एजेंसी, सिस्सू (लाहौल-स्पीति)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 25 Nov 2025 06:49 PM IST
सार
ग्रांफू-कुंजुम दर्रा-लोसर क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। मनाली-अटल टनल रोहतांग, ग्रांफू-लोसर होते हुए काजा तक यात्रा करने के लिए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अगले साल अप्रैल-मई तक का इंतजार करना होगा। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
नेशनल हाईवे 505
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
नेशनल हाईवे 505 का ग्रांफू-लोसर मार्ग मंगलवार से आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया। इसके बाद ग्रांफू-कुंजुम दर्रा-लोसर क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। अब स्पीति के काजा के लिए ग्रांफू-कुंजुम दर्रा-लोसर होकर कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
Trending Videos
किन्नौर और रामपुर होते हुए सालभर काजा के लिए आवाजाही जारी रहेगी
मनाली-अटल टनल रोहतांग, ग्रांफू-लोसर होते हुए काजा तक यात्रा करने के लिए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अगले साल अप्रैल-मई तक का इंतजार करना होगा। हालांकि, किन्नौर और रामपुर होते हुए सालभर काजा के लिए आवाजाही जारी रहेगी। सड़क पर जम रही ब्लैक आइस के कारण यह मार्ग जोखिम भरा हो गया है। बीआरओ की अनुशंसा के बाद प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही रोकने का निर्णय लिया है। मनाली-लेह मार्ग पर पहले ही जिंगजिंगबार से लेकर सरचू तक वाहनों की आवाजाही बंद है। ग्रांफू से रोहतांग दर्रा सड़क भी बंद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब एनएच 505 में ग्रांफू-लोसर मार्ग भी बंद हो चुका है। इसके बावजूद सोमवार को अटल टनल रोहतांग के जरिये छह वाहन यात्रियों और आवश्यक सामग्री के साथ ग्रांफू से कुंजुम दर्रा होकर लोसर और काजा के लिए रवाना हुए थे।
निर्देशों का पालन करें सैलानी
उपायुक्त लाहौल-स्पीति किरण भड़ाना ने स्पष्ट किया कि ग्रांफू-लोसर मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों को गुजरने की अनुमति नहीं है। प्रशासन ने लाहौल आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वह दिशा-निर्देशों का पालन करें।