सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   New twist in Smriti Mandhana-Palaash Muchhal wedding?: Viral chats spark speculation, social media reactions

स्मृति-पलाश की शादी से पहले नया ट्विस्ट?: वायरल चैट्स ने अटकलों को बढ़ाया, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 25 Nov 2025 02:41 PM IST
सार

केवल पलाश की बहन, सिंगर पलक मुछाल ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था, 'स्वास्थ्य कारणों से शादी स्थगित की गई है, कृपया निजता का सम्मान करें।' हालांकि, न ही पलाश और न ही मंधाना ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। दोनों लोगों की चुप्पी भी से चर्चा का बाजार गर्म है।

विज्ञापन
New twist in Smriti Mandhana-Palaash Muchhal wedding?: Viral chats spark speculation, social media reactions
पलाश और मंधाना - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर-कंपोजर पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी। तैयारियां पूरी थीं। मेहमान पहुंच चुके थे, लेकिन ठीक उसी समय शादी अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई। आधिकारिक वजह तो परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य आपात स्थिति बताई गई, लेकिन सोशल मीडिया पर कहानी अब कुछ और मोड़ ले चुकी है।
Trending Videos

New twist in Smriti Mandhana-Palaash Muchhal wedding?: Viral chats spark speculation, social media reactions
स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल - फोटो : Instagram
दो दिन में दो लोग अस्पताल में, लेकिन कहानी में ट्विस्ट?
पहले रिपोर्ट आई कि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को संभावित हार्ट अटैक के लक्षणों के बाद अस्पताल ले जाया गया। इसके अगले दिन खबर आई कि पलाश मुछाल को भी अचानक स्वास्थ्य समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस बीच, लोगों ने सोशल मीडिया पर एक और बड़ी बात नोटिस की कि स्मृति ने चुपचाप अपने इंस्टाग्राम से सगाई की तस्वीरें और प्रपोजल वीडियो डिलीट कर दिए। इसी बीच, पलाश की बहन पलक मुछाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की। यहीं से अटकलों की शुरुआत हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

New twist in Smriti Mandhana-Palaash Muchhal wedding?: Viral chats spark speculation, social media reactions
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल - फोटो : इंस्टाग्राम
वायरल स्क्रीनशॉट्स ने विवाद को हवा दी
स्थिति तब और उलझ गई, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक यूजर ने कथित चैट्स के स्क्रीनशॉट साझा कर दिए गए। इसमें दावा किया गया कि यह चैट पलाश और एक महिला मैरी डी कॉस्टा के बीच के हैं। (अमर उजाला इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।) हालांकि, अब वह अकाउंट और प्रोफाइल पिक्चर डिलीट हो चुका है, लेकिन चैट्स तेजी से इंटरनेट पर वायरल गए। स्क्रीनशॉट्स में कथित तौर पर दिख रहा है कि ये मई 2025 की चैट्स हैं। इसमें पलाश नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से महिला को चैट भेजा गया है, जिसमें वो तैराकी करने और मिलने की बात कर रहे हैं।

जब महिला ने उनसे पूछा कि क्या वह किसी को डेट कर रहे हैं या प्यार में हैं, तो पलाश नाम के यूजर साफ जवाब देने से बचते दिखे, सवाल को टालते दिखे और महिला को मिलने के लिए मनाते दिखे। बातचीत में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप और कमिटमेंट से बचती टोन नजर आई। इसी वजह से लोग इस चैट को चीटिंग की कोशिश मानकर आलोचना कर रहे हैं। स्वाभाविक रूप से, ये स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो गए और स्थगित हुई शादी को लेकर चर्चा का मुख्य विषय बन गए।



(फोटो क्रेडिट: रेडिट)
(अमर उजाला इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)


(फोटो क्रेडिट: रेडिट)
(अमर उजाला इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)

New twist in Smriti Mandhana-Palaash Muchhal wedding?: Viral chats spark speculation, social media reactions
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की मेंहदी की तस्वीर - फोटो : इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और प्रतिक्रिया बेहद तीखी रही। अधिकतर लोग स्मृति के समर्थन में सामने आए। 
  • एक ने लिखा, 'यह पढ़कर ही दर्द महसूस हुआ। कुछ लोग वाकई शर्म नाम की चीज भूल चुके हैं।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'इंस्टाग्राम पर सच्चा प्यार और पीछे चैट में चीटिंग? क्रिंज लेवल 100।' 
  • एक और फैन ने लिखा, 'स्मृति के लिए ये शादी रुकना शायद ऊपर वाले ने उन्हें बचाने की कोशिश की।' एक और यूजर ने लिखा, 'किसी का टैटू करवा लेना प्यार नहीं, दिखावा है।' 
  • वहीं, कुछ फैंस ने इस चैट की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, 'ऐसा नहीं हो सकता, नहीं तो काफी पहले ही इसका खुलासा हो जाता है।' 
  • एक यूजर ने लिखा, 'नजर वाकई लगती है।' कई फैंस ने कहा कि ये घटना बताती है कि सोशल मीडिया पर परफेक्ट दिखने वाले रिश्ते असल में नाजुक भी हो सकते हैं।
  • एक और यूजर ने लिखा, 'जिस तरह से पलाश हां भी नहीं कह पाया और जब उसने (मैरी) उससे (कथित तौर पर पलाश से) पूछा कि क्या वो स्मृति से प्यार करता है तो उसे बात बदलनी पड़ी।' 
  • एक और यूजर ने कहा, 'भैया! वफादारी कहां???? स्मृति को अपनी किस्मत का शुक्रिया अदा करना चाहिए!' 
  • एक यूजर ने कमेंट में लिखा था, 'लोग इंस्टाग्राम पर बहुत प्यार में बर्ताव करते हैं। हे भगवान, ये तो घिनौना है। मैं नहीं कर सकता। आजकल प्यार एक मजाक के अलावा कुछ नहीं है।' 
  • एक और यूजर ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि मंधाना के पिता ठीक हो जाएंगे।'






 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Palaash Muchhal (@palash_muchhal)


New twist in Smriti Mandhana-Palaash Muchhal wedding?: Viral chats spark speculation, social media reactions
स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल - फोटो : palash muchchal (instagram)
अभी स्थिति क्या है?
इस हाईप्रोफाइल शादी में अब तक जो हुआ: 
  • शादी रोक दी गई है।
  • स्मृति ने रोमांटिक पोस्ट हटा दिए हैं।
  • पलाश की प्रोफाइल पर पोस्ट अभी भी मौजूद हैं।
  • न तो स्मृति और न ही पलाश की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है।

केवल पलाश की बहन, सिंगर पलक मुछाल ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था, 'स्वास्थ्य कारणों से शादी स्थगित की गई है, कृपया निजता का सम्मान करें।' हालांकि, न ही पलाश और न ही मंधाना ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। दोनों लोगों की चुप्पी भी से चर्चा का बाजार गर्म है।

Palak Muchhal's Instagram story

New twist in Smriti Mandhana-Palaash Muchhal wedding?: Viral chats spark speculation, social media reactions
स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल - फोटो : palash muchchal (instagram)
क्या यह सिर्फ गलतफहमी है?
फिलहाल स्थिति अस्पष्ट है, लेकिन एक बात साफ है कि शादी के रुकने और पोस्ट हटाने के समय ने सवालों की आग को और भड़का दिया है। स्मृति और पलाश की शादी पहले 23 नवंबर को होनी थी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई सदस्य शादी से पहले के समारोहों के लिए सांगली पहुंच चुकी थीं, लेकिन अचानक स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति और अब वायरल स्क्रीनशॉट्स के कारण, समारोह अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed