सब्सक्राइब करें

Live

IND vs SA Live Score: द. अफ्रीका तीन विकेट पर 110 रन के पार, जडेजा को दो विकेट, भारत पर 400+ रन की हुई बढ़त

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 25 Nov 2025 11:36 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

Live Cricket Score Today IND vs SA 2nd Test Day 4 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में जारी है। मंगलवार को टेस्ट का चौथा दिन है। द. अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 201 रन पर सिमट गई थी। दक्षिण अफ्रीका भारतीय टीम को फॉलोऑन न खिलाते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरा और उसकी दूसरी पारी जारी है।

IND vs SA Test Live Score: India vs South Africa 2nd Test Day 4 Match Scorecard Ball by Ball Updates
रवींद्र जडेजा - फोटो : PTI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:01 AM, 25-Nov-2025

Live Score IND vs SA: चायकाल

चौथे दिन चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 107 रन बना लिए हैं। तीनों विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए। जडेजा ने रिकेल्टन और मार्करम को आउट किया, जबकि सुंदर ने कप्तान तेम्बा बावुमा को पवेलियन भेजा। बावुमा तीन रन बना सके, जबकि रिकेल्टन 35 रन और मार्करम 29 रन बना सके। फिलहाल स्टब्स 14 रन और टोनी डी जॉर्जी 21 रन बनाकर नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 288 रन की बढ़त मिली थी। कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका की भारत पर बढ़त 395 रन की हो चुकी है।
10:56 AM, 25-Nov-2025

Live Score IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका 100 रन के पार

दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। फिलहाल जॉर्जी 19 रन और स्टब्स 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 27 रन की साझेदारी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 392 रन की हो चुकी है।

10:32 AM, 25-Nov-2025

Live Score IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका

दक्षिण अफ्रीका को 77 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने तेम्बा बावुमा को लेग स्लिप में कैच कराया। वह तीन रन बना सके। फिलहाल टोनी डी जॉर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की बढ़त फिलहाल 365 रन की हो चुकी है। इससे पहले जडेजा ने मार्करम और रिकेल्टन को पवेलियन भेजा था।
10:18 AM, 25-Nov-2025

Live Score IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका

दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 74 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने एडेन मार्करम को क्लीन बोल्ड किया। वह 29 रन बना सके। फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान तेम्बा बावुमा क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त फिलहाल 362 रन की है। इससे पहले जडेजा ने रिकेल्टन को भी सिराज के हाथों कैच कराया था।
09:42 AM, 25-Nov-2025

Live Score IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका

दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 59 के स्कोर पर पहला झटका लगा। जडेजा ने रिकेल्टन को सिराज के हाथों कैच कराया। वह 35 रन बना सके। फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स और एडेन मार्करम क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 288 रन की बढ़त मिली थी। कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 347 रन की हो चुकी है।
09:26 AM, 25-Nov-2025

Live Score IND vs SA: चौथे दिन का खेल जारी

चौथे दिन का खेल जारी है। शुरुआती आधे घंटे में दक्षिण अफ्रीका का कोई विकेट नहीं गिरा है। स्कोर बिना विकेट के 44 रन है। टीम की कुल बढ़त अब तक 332 रन की हो चुकी है। मार्करम 14 और रिकेल्टन 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
08:37 AM, 25-Nov-2025

Live Score IND vs SA: तीसरे दिन का खेल समाप्त

तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं। रिकेल्टन 13 और मार्करम 12 रन बनाकर नाबाद है। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 288 रन की बढ़त मिली थी। ऐसे में मेहमान टीम की कुल बढ़त 314 रन की हो चुकी है। 

08:36 AM, 25-Nov-2025

Live Score IND vs SA: भारतीय टीम 201 रन पर सिमटी

भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 201 रन पर सिमट गई। टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और टीम फॉलोऑन तक नहीं बचा सकी। उसे 289 रन बनाने थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने भारत को फॉलोऑन नहीं खिलाने का और फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। यानी भारतीय टीम ने दो दिन गेंदबाजी की और आधे दिन में निपट गए और टीम अब फिर गेंदबाजी करेगी। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, जबकि सुंदर ने 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 288 रन की बढ़त हासिल है।
08:35 AM, 25-Nov-2025

Live Score IND vs SA: पंत-राहुल जडेजा नहीं चले

केएल राहुल 22 रन, साई सुदर्शन 15 रन, कप्तान ऋषभ पंत सात रन, रवींद्र जडेजा छह रन और नीतीश रेड्डी 10 रन बनाकर आउट हुए। 95 पर एक विकेट के बाद 122 रन तक आते आते भारत ने सात विकेट गंवा दिए। ध्रुव जुरेल खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद सुंदर ने कुलदीप यादव के साथ 72 रन की साझेदारी निभाई। सुंदर के आउट होते ही टीम 201 रन पर सिमट गई। कुलदीप 19 रन और बुमराह पांच रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से यानसेन ने छह विकेट लिए, जबकि साइमन हार्मर को तीन विकेट मिले। केशव महाराज ने एक विकेट लिया।

08:35 AM, 25-Nov-2025

Live Score IND vs SA: भारतीय गेंदबाजी रही खराब

मुथुसामी ने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया जिससे दक्षिण अफ्रीका बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा। भारत की गेंदबाजी इतनी खराब रही कि टीम को चार विकेट लेने में तीन सत्र लग गए। कुलदीप ने हालांकि, यानसेन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की पारी ऑलआउट कर दी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मुथुसामी ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए, जबकि काइल वेरेने 45 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए कुलदीप यादव को चार विकेट मिले, जबकि बुमराह, सिराज और जडेजा को दो-दो सफलता मिली।
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed