सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Kane Williamson returns to New Zealand test team NZC announced team for West Indies test series

Kane Williamson: केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए मिला मौका

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वेलिंगटन Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 24 Nov 2025 06:28 PM IST
सार

विलियमसन का न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ सीमित अनुबंध है, जो उन्हें विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति देता है, जबकि वे उपलब्ध होने पर न्यूजीलैंड के लिए भी खेल सकते हैं।

विज्ञापन
Kane Williamson returns to New Zealand test team NZC announced team for West Indies test series
केन विलियमसन - फोटो : BlackCaps
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए मौका दिया गया है। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसके लिए न्यूजीलैंड ने 14 सदस्यीय टीम घोषित की है। विलियमसन जिम्बाब्वे में न्यूजीलैंड की पिछली टेस्ट सीरीज और इस सत्र में अब तक सीमित ओवरों के अधिकतर मैचों में नहीं खेल पाए थे।
Trending Videos

न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ सीमित है विलियमसन का अनुबंध
विलियमसन का न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ सीमित अनुबंध है, जो उन्हें विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति देता है, जबकि वे उपलब्ध होने पर न्यूजीलैंड के लिए भी खेल सकते हैं। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा, 'मैदान पर केन की क्षमता से सभी अच्छी तरह से अवगत हैं। उनकी वापसी से हमारी टेस्ट टीम को मजबूती मिलेगी।' तेज गेंदबाज जैक फॉल्क्स, जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर को भी टीम में चुना गया है। फॉल्क्स ने अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में नौ विकेट लिए थे। टिकनर ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था।
विज्ञापन
विज्ञापन

डेरिल मिशेल भी टीम में वापसी कर रहे हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की हालिया वनडे के दौरान लगी कमर की चोट से उबर चुके हैं। ग्लेन फिलिप्स अभी भी चोट से उबर रहे हैं। पहला टेस्ट दो दिसंबर को क्राइस्टचर्च में शुरू होगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम:
टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फोलक्स, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर, केन विलियमसन, विल यंग।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed