सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   England Players Are Afraid of Stokes and McCullum”: Michael Vaughan’s Bold Accusation After Ashes Collapse

Ashes: क्या इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टोक्स और मैकुलम से कुछ पूछने से भी डरते हैं? वॉन के खुलासे से मचा बवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 24 Nov 2025 04:29 PM IST
सार

अब एशेज के दूसरे टेस्ट से पहले 11 दिन का ब्रेक है, जिसमें दो प्रैक्टिस मैच तय हैं। इनमें एक प्रधानमंत्री XI के खिलाफ और दूसरा इंग्लैंड XI के खिलाफ। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले टीम के खिलाड़ी इन मैचों में शायद ही हिस्सा लें।

विज्ञापन
England Players Are Afraid of Stokes and McCullum”: Michael Vaughan’s Bold Accusation After Ashes Collapse
वॉन और स्टोक्स - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशेज सीरीज की खराब शुरुआत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तैयारी और फैसले अब सवालों के घेरे में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट दो दिनों से भी कम समय में हारने के बाद पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम से अतिरिक्त अभ्यास या मैच खेलने की मांग करने से भी डर रहे हैं।
Trending Videos


बता दें कि इंग्लैंड को पहले मैच में केवल दो दिनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मात दी। अब दूसरे टेस्ट से पहले 11 दिन का ब्रेक है, जिसमें दो प्रैक्टिस मैच तय हैं। इनमें एक प्रधानमंत्री XI के खिलाफ और दूसरा इंग्लैंड XI के खिलाफ। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले टीम के खिलाड़ी इन मैचों में शायद ही हिस्सा लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

England Players Are Afraid of Stokes and McCullum”: Michael Vaughan’s Bold Accusation After Ashes Collapse
मैकुलम और स्टोक्स - फोटो : ANI
वॉन ने फैसले को बताया 'अमैच्योर'
वॉन ने अपनी कॉलम में लिखा, '11 दिन का अंतर है, 1-0 से पीछे हैं और गुलाबी गेंद की आदत डालने का मौका है। इसके बावजूद खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर रहे। ये अमैच्योर व्यवहार है।' उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों को यदि मौका नहीं दिया जा रहा, तो उन्हें खुद ही टिकट बुक कर मैच खेलने जाना चाहिए।

'खिलाड़ी पूछने से भी डरते हैं'
वॉन ने दावा करते हुए कहा, 'मुझे लगता है खिलाड़ी स्टोक्स और मैकुलम से प्रैक्टिस की मांग करने से भी डरते हैं, क्योंकि यह उनके तरीके के खिलाफ है।' वॉन ने चेतावनी दी कि इंग्लैंड टीम के लगातार गलत फैसलों से अब फैंस नाराज हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'यह वह टीम नहीं है जो 120 प्रतिशत खेलकर भी हार जाए। यह टीम पर्याप्त अच्छी है, लेकिन गलतियों ने इसे कमजोर बना दिया है।' उन्होंने ये भी कहा कि स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड नौ बार 40 ओवरों के अंदर और 12 बार 50 ओवरों के अंदर ऑल-आउट हुई है, जो एक चिंताजनक आंकड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed