सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Pakistan A Beat Bangladesh A in Super Over Thriller to Clinch Record Third Asia Cup Rising Stars Title

सुपर ओवर का रोमांच!: पाकिस्तान-ए ने जीता राइजिंग स्टार्स एशिया कप का खिताब, 'ट्रॉफी चोर' नकवी का रिएक्शन वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 24 Nov 2025 12:09 PM IST
सार

रोमांच, ड्रामा, सुपर ओवर और राजनीति, एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का फाइनल सब कुछ लेकर आया। पाकिस्तान ए की जीत पर ट्रॉफी विवाद ने मैदान के बाहर सुर्खियां बटोरीं।

विज्ञापन
Pakistan A Beat Bangladesh A in Super Over Thriller to Clinch Record Third Asia Cup Rising Stars Title
नकवी ट्रॉफी सौंपते हुए - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के फाइनल मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था, जहां पाकिस्तान ए ने बांग्लादेश ए को सुपर ओवर में हराकर ऐतिहासिक तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। दोहा में खेले गए इस मैच में दोनों टीमें 20 ओवर के बाद 125-125 रन बनाकर बराबरी पर रहीं, जिसके बाद फैसला सुपर ओवर से हुआ।
Trending Videos

सुपर ओवर का रोमांच
बांग्लादेश ए ने सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए केवल छह रन पर दो विकेट खो दिए, जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अहमद दानियाल ने कमाल की गेंदबाजी की। लक्ष्य बड़ा नहीं था...सिर्फ सात रन और पाकिस्तान ने यह लक्ष्य चार गेंदों में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ए अब तक के टूर्नामेंट के इतिहास में तीन खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बांग्लादेश की गेंदबाजी ने बनाया मुकाबला रोमांचक
इस मैच में बांग्लादेश-ए के लिए गेंदबाज रिपॉन मोंडल स्टार साबित हुए। उन्होंने लगातार विकेट निकालकर पाकिस्तान ए को सिर्फ 125 रन पर रोक दिया। टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने का फैसला सही दिखा और उन्होंने मध्य ओवरों में पाकिस्तान को खुलकर नहीं खेलने दिया। हालांकि, बल्लेबाजी में भी बांग्लादेश लड़खड़ा गया, लेकिन अंतिम ओवरों में रन जोड़कर मुकाबला बराबरी तक पहुंचा दिया।

नकवी का वायरल रिएक्शन
मैच के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मो⁠हसिन नकवी ने पाकिस्तान ए को ट्रॉफी सौंपी। समारोह के दौरान नकवी की मुस्कान चर्चा में रही, क्योंकि कुछ महीने पहले ही भारत ने सीनियर एशिया कप की ट्रॉफी उनसे लेने से इनकार कर दिया था। बांग्लादेश के खिलाफ इस ट्रॉफी समारोह ने पहली बार क़वी को सार्वजनिक रूप से किसी टीम को ट्रॉफी सौंपते हुए दिखाया।

भारत की ट्रॉफी विवाद फिर चर्चा में
इस मुकाबले के साथ एक बार फिर एशिया कप सीनियर टीम की विवादित ट्रॉफी चर्चा में आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह ट्रॉफी आज भी एसीसी मुख्यालय में दुबई में मोहसिन नकवी के निर्देश पर सुरक्षित है। बीसीसीआई और नकवी के बीच हुई बातों के बावजूद भारत की ट्रॉफी पर अभी भी कोई समाधान नहीं निकला है। नकवी ने यहां तक कहा था कि भारतीय खिलाड़ी चाहें तो व्यक्तिगत रूप से दुबई आकर ट्रॉफी ले सकते हैं, लेकिन भारतीय बोर्ड ने इस प्रस्ताव को कई बार ठुकरा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed