सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Marco Jansen etched his name into the history books in Guwahati with 6-wicket haul against India

Marco Jansen: गुवाहाटी टेस्ट में मार्को यानसेन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बने

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 24 Nov 2025 05:43 PM IST
सार

यानसेन ने पहली पारी में 93 रन बनाए थे और कुल छह विकेट लिए। वह 2000 से भारत में टेस्ट मैच में अर्धशतक और फाइव विकेट हॉल पूरे करने वाले एलीट खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए।

विज्ञापन
Marco Jansen etched his name into the history books in Guwahati with 6-wicket haul against India
मार्को यानसेन - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इतिहास रच दिया। यानसेन दक्षिण अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने भारत में किसी टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने के बाद छह विकेट भी अपने नाम किए। यानसेन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने भारत की पहली पारी 201 रन पर आउट कर 288 रनों की बढ़त ले ली। 
Trending Videos

भारत पर मंडराया हार का खतरा
भारतीय टीम पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाने का खतरा बढ़ गया है। भारतीय टीम का प्रदर्शन गुवाहाटी टेस्ट में गेंदबाजी के बाद बल्ले से भी खराब रहा जिस कारण दक्षिण अफ्रीका ने मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में 489 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी तीसरे दिन 201 रनों पर सिमटी। दिन के खेल की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 314 रन की हो गई है।  टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और टीम फॉलोऑन तक नहीं बचा सकी। उसे 289 रन बनाने थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने भारत को फॉलोऑन नहीं खिलाने का और फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

एलीट सूची में शामिल यानसेन
भारतीय जमीन पर आमतौर पर स्पिनरों को फायदा मिलता है, लेकिन ऐसी परिस्थिति में यानसेन ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। यानसेन ने पहली पारी में 93 रन बनाए थे और कुल छह विकेट लिए। वह 2000 से भारत में टेस्ट मैच में अर्धशतक और फाइव विकेट हॉल पूरे करने वाले एलीट खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। यानसेन से पहले दक्षिण अफ्रीका के निकी बोजे 2000 में बंगलूरू में 85 रन बनाए थे और पांच विकेट लिए थे। वहीं, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने 2008 में हैदराबाद में 52 रन बनाने के अलावा पांच विकेट झटके थे। हालांकि, अब तक कोई अर्धशतक लगाने के साथ ही छह विकेट नहीं ले सका था और यानसेन इस मामले में शीर्ष पर आ गए हैं। 

यानसेन की स्टेन और क्लूजनर के क्लब में एंट्री
मार्को यानसेन ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। साल 2000 से भारतीय सरजमीं पर फाइव विकेट हॉल लेने और 50+ रन बनाने वाले वह तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने। इस लिस्ट में उनसे पहले निक्की बोए और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर शामिल थे। बोए ने ऐसा साल 2000 में और होल्डर ने 2008 में किया था। गुवाहाटी टेस्ट में यानसेन का 6/48 का स्पेल भी उन्हें दिग्गजों के बीच ले गया। यह भारत में विदेशी लेफ्ट-आर्म पेसर का चौथा बेस्ट बॉलिंग स्पेल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed