{"_id":"69243a7864f58be3b4098f6c","slug":"england-players-are-afraid-of-stokes-and-mccullum-michael-vaughan-s-bold-accusation-after-ashes-collapse-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ashes: क्या इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टोक्स और मैकुलम से कुछ पूछने से भी डरते हैं? वॉन के खुलासे से मचा बवाल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ashes: क्या इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टोक्स और मैकुलम से कुछ पूछने से भी डरते हैं? वॉन के खुलासे से मचा बवाल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 24 Nov 2025 04:29 PM IST
सार
अब एशेज के दूसरे टेस्ट से पहले 11 दिन का ब्रेक है, जिसमें दो प्रैक्टिस मैच तय हैं। इनमें एक प्रधानमंत्री XI के खिलाफ और दूसरा इंग्लैंड XI के खिलाफ। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले टीम के खिलाड़ी इन मैचों में शायद ही हिस्सा लें।
विज्ञापन
वॉन और स्टोक्स
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
एशेज सीरीज की खराब शुरुआत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तैयारी और फैसले अब सवालों के घेरे में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट दो दिनों से भी कम समय में हारने के बाद पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम से अतिरिक्त अभ्यास या मैच खेलने की मांग करने से भी डर रहे हैं।
बता दें कि इंग्लैंड को पहले मैच में केवल दो दिनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मात दी। अब दूसरे टेस्ट से पहले 11 दिन का ब्रेक है, जिसमें दो प्रैक्टिस मैच तय हैं। इनमें एक प्रधानमंत्री XI के खिलाफ और दूसरा इंग्लैंड XI के खिलाफ। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले टीम के खिलाड़ी इन मैचों में शायद ही हिस्सा लें।
Trending Videos
बता दें कि इंग्लैंड को पहले मैच में केवल दो दिनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मात दी। अब दूसरे टेस्ट से पहले 11 दिन का ब्रेक है, जिसमें दो प्रैक्टिस मैच तय हैं। इनमें एक प्रधानमंत्री XI के खिलाफ और दूसरा इंग्लैंड XI के खिलाफ। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले टीम के खिलाड़ी इन मैचों में शायद ही हिस्सा लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैकुलम और स्टोक्स
- फोटो : ANI
वॉन ने फैसले को बताया 'अमैच्योर'
वॉन ने अपनी कॉलम में लिखा, '11 दिन का अंतर है, 1-0 से पीछे हैं और गुलाबी गेंद की आदत डालने का मौका है। इसके बावजूद खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर रहे। ये अमैच्योर व्यवहार है।' उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों को यदि मौका नहीं दिया जा रहा, तो उन्हें खुद ही टिकट बुक कर मैच खेलने जाना चाहिए।
वॉन ने अपनी कॉलम में लिखा, '11 दिन का अंतर है, 1-0 से पीछे हैं और गुलाबी गेंद की आदत डालने का मौका है। इसके बावजूद खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर रहे। ये अमैच्योर व्यवहार है।' उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों को यदि मौका नहीं दिया जा रहा, तो उन्हें खुद ही टिकट बुक कर मैच खेलने जाना चाहिए।
'खिलाड़ी पूछने से भी डरते हैं'
वॉन ने दावा करते हुए कहा, 'मुझे लगता है खिलाड़ी स्टोक्स और मैकुलम से प्रैक्टिस की मांग करने से भी डरते हैं, क्योंकि यह उनके तरीके के खिलाफ है।' वॉन ने चेतावनी दी कि इंग्लैंड टीम के लगातार गलत फैसलों से अब फैंस नाराज हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'यह वह टीम नहीं है जो 120 प्रतिशत खेलकर भी हार जाए। यह टीम पर्याप्त अच्छी है, लेकिन गलतियों ने इसे कमजोर बना दिया है।' उन्होंने ये भी कहा कि स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड नौ बार 40 ओवरों के अंदर और 12 बार 50 ओवरों के अंदर ऑल-आउट हुई है, जो एक चिंताजनक आंकड़ा है।
वॉन ने दावा करते हुए कहा, 'मुझे लगता है खिलाड़ी स्टोक्स और मैकुलम से प्रैक्टिस की मांग करने से भी डरते हैं, क्योंकि यह उनके तरीके के खिलाफ है।' वॉन ने चेतावनी दी कि इंग्लैंड टीम के लगातार गलत फैसलों से अब फैंस नाराज हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'यह वह टीम नहीं है जो 120 प्रतिशत खेलकर भी हार जाए। यह टीम पर्याप्त अच्छी है, लेकिन गलतियों ने इसे कमजोर बना दिया है।' उन्होंने ये भी कहा कि स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड नौ बार 40 ओवरों के अंदर और 12 बार 50 ओवरों के अंदर ऑल-आउट हुई है, जो एक चिंताजनक आंकड़ा है।