सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Virat Kohli’s fire is missing from this Test team” — Sreevats Goswami questions India’s mindset

IND vs SA: क्या भारत ने खो दी विराट कोहली वाली जीत की आग? इस पूर्व क्रिकेटर ने टीम की मानसिकता पर उठाए सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 25 Nov 2025 09:39 AM IST
सार

भारत की घरेलू परिस्थितियों में इस तरह का संघर्ष बेहद असामान्य है। 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की व्हाइटवॉश हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी में 2-0 जीत ने थोड़ी राहत दी थी, लेकिन वह लय अब टूट चुकी है।

विज्ञापन
Virat Kohli’s fire is missing from this Test team” — Sreevats Goswami questions India’s mindset
भारतीय टीम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

भारतीय टेस्ट टीम की वर्तमान स्थिति को लेकर सवाल लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में कठिन परिस्थिति और लगातार गिरते प्रदर्शन के बीच पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में वह जीत की भूख और मानसिकता नहीं दिख रही, जो कभी विराट कोहली के दौर में टीम की पहचान थी।

विराट की मानसिकता की कमी?
गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'विराट कोहली को वनडे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट जारी रखना चाहिए था। टेस्ट क्रिकेट उन्हें मिस कर रहा है। खिलाड़ी के रूप में नहीं, बल्कि उस जुनून और ऊर्जा के लिए जिससे उन्होंने टीम को विश्वास दिलाया कि भारत कहीं भी जीत सकता है।' उनका कहना है कि मौजूदा टीम में वह एटिट्यूड, फायर और आत्मविश्वास नहीं दिख रहा, जो कोहली ने टीम में भरा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

नतीजे बताते हैं गिरावट
भारत की घरेलू परिस्थितियों में इस तरह का संघर्ष बेहद असामान्य है। 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की व्हाइटवॉश हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी में 2-0 जीत ने थोड़ी राहत दी थी, लेकिन वह लय अब फिर से टूट चुकी है। कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद गुवाहाटी टेस्ट में भारत पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर ढेर हो गया, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 489 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका 320+ रन (खबर लिखे जाने तक) की बढ़त ले चुका था और मैच पर मजबूत पकड़ बना चुका था।

कोहली युग की तुलना
विराट की कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक बदलाव देखा था। टीम इंडिया ने 68 में से 40 टेस्ट जीते और घरेलू धरती पर सिर्फ दो मैचों में हार मिली। फिटनेस संस्कृति, तेज गेंदबाजी और जीत के लिए खेलना टीम की पहचान बन गई थी। उनकी कप्तानी में भारत सिर्फ मैच खेलने नहीं उतरता था, वह मुकाबला जीतने के इरादे से उतरता था।

सिर्फ रन नहीं, रवैया याद आता है
कोहली ने इस साल 123 टेस्ट और 9,230 रन के बाद टेस्ट क्रिकेट से विराम लिया। गोस्वामी का कहना है कि भारतीय टीम को अब सिर्फ एक रन मशीन नहीं, बल्कि एक ऐसा लीडर चाहिए जो ड्रेसिंग रूम में आग जला सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed