सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Most Confused Test Team Ever? Ex-India Cricketer Slams India's Selection Chaos

IND vs SA: 'गड़बड़ी की हद!' भारत की रणनीति पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा, सुंदर को लेकर उठाए गंभीर पर सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 25 Nov 2025 12:37 PM IST
सार

दूसरे टेस्ट में एक और फेरबदल हुआ। इस बार सुदर्शन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया और उन्हें नंबर तीन पर भेजा गया। वहीं, पिछले मैच में दो अच्छी पारियां खेलने वाले सुंदर को सीधे नंबर आठ पर गिरा दिया गया। इस फैसले ने आलोचना की आग को और बढ़ा दिया।

विज्ञापन
Most Confused Test Team Ever? Ex-India Cricketer Slams India's Selection Chaos
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

भारतीय टेस्ट टीम की चयन रणनीति और बैटिंग ऑर्डर अब चर्चा से ज्यादा सवालों में घिर चुका है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जो निर्णय लिए गए हैं, उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैन्स से लेकर पूर्व खिलाड़ियों तक सभी को हैरान किया है। सबसे बड़ा विवाद रहा नंबर-तीन की बल्लेबाजी पोजिशन को लेकर। सीरीज से पहले करुण नायर और साई सुदर्शन को इस जगह के विकल्प के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में अचानक वॉशिंगटन सुंदर को नंबर तीन पर भेजा गया, वह भी तब जब सुदर्शन टीम में थे, लेकिन प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी गई थी।

बार-बार बदलते फैसले और बढ़ते सवाल
दूसरे टेस्ट में एक और फेरबदल हुआ। इस बार सुदर्शन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया और उन्हें नंबर तीन पर भेजा गया। वहीं, पिछले मैच में दो अच्छी पारियां खेलने वाले सुंदर को सीधे नंबर आठ पर गिरा दिया गया। इस फैसले ने आलोचना की आग को और बढ़ा दिया। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने अपने एक्स पोस्ट में टीम प्रबंधन को निशाना बनाते हुए लिखा, 'सुंदर को नंबर तीन पर दो बेहतरीन पारियां खेलने के बाद अगले ही मैच में नंबर आठ पर भेज दिया गया। इससे ज्यादा कन्फ्यूज्ड भारतीय टेस्ट टीम कभी नहीं देखी।'

विज्ञापन
विज्ञापन

कुलदीप-सुंदर ने बचाई कुछ इज्जत
भारत की पहली पारी सिर्फ 201 रन पर सिमट गई। जहां टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा, वहीं वॉशिंगटन सुंदर (48) और कुलदीप यादव (134 गेंदों पर 19) ने मिलकर 72 रन की साझेदारी कर भारत की पारी में कुछ सम्मान बचाया। अगर यह साझेदारी नहीं होती, तो स्थिति और भी शर्मनाक हो सकती थी। मार्को यानसेन ने 6/48 के आंकड़ों के साथ भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ी, जबकि साइमन हार्मर ने तीन विकेट हासिल किए।

फैन्स का सवाल- रणनीति कहां है?
इस प्रदर्शन और चयन के फैसलों ने एक बड़ा सवाल उठा दिया है। क्या भारतीय टीम के पास कोई स्पष्ट टेस्ट योजना है, या सब कुछ प्रयोगों पर चल रहा है? जब एक खिलाड़ी को प्रदर्शन के बावजूद उचित जगह नहीं मिलती और युवा बल्लेबाज बिना तैयारी के बार-बार ऑर्डर में उछाले जाते हैं, तब यह कन्फ्यूजन सिर्फ टीम का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम पर सवाल बन जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed