{"_id":"6925606096740c296306a3cc","slug":"former-india-captain-kris-srikkanth-criticised-gautam-gambhir-for-inconsistent-test-team-selections-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gambhir Vs Srikant: श्रीकांत ने टेस्ट चयन पर उठाए सवाल, कोच गंभीर की आलोचना की; बोले- मुझे फर्क नहीं पड़ता","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Gambhir Vs Srikant: श्रीकांत ने टेस्ट चयन पर उठाए सवाल, कोच गंभीर की आलोचना की; बोले- मुझे फर्क नहीं पड़ता
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:23 PM IST
सार
श्रीकांत ने गंभीर की चयन नीति को पूरी तरह बेतुका और असंगत बताया। गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी बढ़त ले ली है और भारत पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है।
विज्ञापन
गौतम गंभीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना की है। गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के मात्र 201 रन पर सिमटने के बाद श्रीकांत ने गंभीर की चयन नीति को पूरी तरह बेतुका और असंगत बताया। गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी बढ़त ले ली है और भारत पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है।
Trending Videos
श्रीकांत ने प्रयोग पर उठाए सवाल
श्रीकांत ने अपने यू-ट्यूब पर कहा, हर दूसरे मैच में कोई नया खिलाड़ी डेब्यू कर रहा है। ये ट्रायल और एरर चल रहा है। गौतम गंभीर जो मर्जी बहाने बनाएं, मैं सुनने को तैयार नहीं हूं। मैं पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता रह चुका हूं, मुझे अच्छे से पता है कि मैं क्या बोल रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट में निरंतरता चाहिए, ये प्रयोगशाला नहीं है।
श्रीकांत ने अपने यू-ट्यूब पर कहा, हर दूसरे मैच में कोई नया खिलाड़ी डेब्यू कर रहा है। ये ट्रायल और एरर चल रहा है। गौतम गंभीर जो मर्जी बहाने बनाएं, मैं सुनने को तैयार नहीं हूं। मैं पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता रह चुका हूं, मुझे अच्छे से पता है कि मैं क्या बोल रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट में निरंतरता चाहिए, ये प्रयोगशाला नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीकांत ने आंकड़े देकर गंभीर को घेरा। उन्होंने बताया कि गंभीर के कोच बनने के बाद सिर्फ एक साल में 24 खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में आजमाया गया। वहीं, विराट कोहली के सात साल के कप्तानी कार्यकाल में कुल 41 खिलाड़ी खेले थे। पहले टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले वाशिंगटन सुंदर को गुवाहाटी टेस्ट में नंबर-8 पर उतार दिया गया।
नीतीश रेड्डी के चयन पर जताई नाराजगी
श्रीकांत ने सबसे ज्यादा नाराजगी नीतीश रेड्डी के चयन पर दिखाई। उन्होंने कहा, 'नीतीश रेड्डी अभी टेस्ट स्तर के नहीं हैं, खासकर घरेलू परिस्थितियों में। शुभमन गिल चोटिल हैं तो सरफराज खान जैसे बल्लेबाज को खिलाना चाहिए था। अक्षर पटेल को एक टेस्ट के बाद बाहर करना भी समझ से बाहर है। अब बहाने बंद करो, परफॉर्मेंस दो।' न्यूजीलैंड से घर में 0-3 की शर्मनाक हार के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से भी लगातार दूसरा टेस्ट हारने की कगार पर खड़ी टीम इंडिया पर सवालों का बोझ और बढ़ गया है।
श्रीकांत ने सबसे ज्यादा नाराजगी नीतीश रेड्डी के चयन पर दिखाई। उन्होंने कहा, 'नीतीश रेड्डी अभी टेस्ट स्तर के नहीं हैं, खासकर घरेलू परिस्थितियों में। शुभमन गिल चोटिल हैं तो सरफराज खान जैसे बल्लेबाज को खिलाना चाहिए था। अक्षर पटेल को एक टेस्ट के बाद बाहर करना भी समझ से बाहर है। अब बहाने बंद करो, परफॉर्मेंस दो।' न्यूजीलैंड से घर में 0-3 की शर्मनाक हार के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से भी लगातार दूसरा टेस्ट हारने की कगार पर खड़ी टीम इंडिया पर सवालों का बोझ और बढ़ गया है।
श्रीकांत ने कहा, नीतीश रेड्डी को ऑलराउंडर कौन कहता है? क्या कोई उनकी गेंदबाजी देखकर कह सकता है कि वो ऑलराउंडर हैं? उन्होंने मेलबर्न में शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने क्या किया है? अगर नीतीश रेड्डी ऑलराउंडर हैं, तो मैं भी एक बेहतरीन ऑलराउंडर हूं। क्या उनमें मूवमेंट है, गति है? वो कोई खतरनाक बल्लेबाज भी नहीं हैं। चलो सच ही कहते हैं। नीतीश वनडे टीम में भी कैसे हैं? उन्होंने क्या किया है? क्या नीतीश हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं? अक्षर पटेल क्यों नहीं?