सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India face a world-record chase in final innings to avoid losing Test series at home what Test history suggest

IND vs SA: एशिया में टेस्ट में कभी चेज नहीं हुआ 400+ का लक्ष्य, सीरीज बचाने के लिए भारत को बनाना होगा रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 25 Nov 2025 03:05 PM IST
सार

भारत के सामने गुवाहाटी में 549 रनों का विशाल लक्ष्य है। इतिहास को देखें तो भारत ने कभी एशियाई धरती 400 या इससे ज्यादा का लक्ष्य टेस्ट में हासिल नहीं किया है।

विज्ञापन
India face a world-record chase in final innings to avoid losing Test series at home what Test history suggest
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 500+ रनों की बढ़त ले ली। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य रखा है। गुवाहाटी टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है और भारत के लिए लक्ष्य हासिल करना बेहद कठिन रहने वाला है। इतिहास को देखें तो भारत ने कभी एशियाई धरती 400 या इससे ज्यादा का लक्ष्य टेस्ट में हासिल नहीं किया है। ऐसे में अगर वह दो मैचों की सीरीज गंवाने से बचना चाहता है तो उसे रिकॉर्ड चेज सफलतापूर्ण हासिल करना होगा। दक्षिण अफ्रीका फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। 
Trending Videos

दक्षिण अफ्रीका ने घोषित की पारी
भारत के सामने गुवाहाटी में 549 रनों का विशाल लक्ष्य है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 260 रन बनाकर घोषित की। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे और भारत की पारी 201 रनों पर ऑलआउट कर 288 रनों की बढ़त ली थी। भारत को अब जीत के लिए बड़ा रन चेज करना होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत के लिए आसान नहीं राह 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज की बात करें तो यह रिकॉर्ड फिलहाल वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रन बनाए थे। उस ऐतिहासिक जीत में वेस्टइंडीज के लिए रामनरेश सरवन और शिवनारायण चंद्रपॉल ने शतक जड़े थे, जबकि कप्तान ब्रायन लारा ने 60 रनों की पारी खेली थी। वेस्टइंडीज ने 128.5 ओवर में सात विकेट पर 418 रन बनाकर लक्ष्य अपने नाम किया था। वहीं, भारत के टेस्ट में सबसे सफल रन चेज को देखें तो टीम ने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में चार विकेट पर 406 रन बनाए थे। उस मैच में सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ ने शतक लगाए, जबकि मोहिंदर अमरनाथ ने 85 और बृजेश पटेल ने 49 रनों का योगदान दिया था। 

15 वर्षों में सिर्फ चार बार 400+ का रन चेज हुआ
दिलचस्प बात यह है कि 2010 से टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ चार ही बार 400 या इससे अधिक रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया गया है। एशियाई धरती पर तो इतने रन का लक्ष्य अब तक असंभव रहा है। कोई भी टीम अब तक एशिया में टेस्ट में 400 या इससे अधिक रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी है। एशिया में टेस्ट में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिन्होंने 2021 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ 395 रन बनाए थे। भारतीय धरती पर भारत का टेस्ट में सबसे सफल रन चेज इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में चार विकेट पर 387 रन बनाना है। उस समय सचिन तेंदुलकर ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी, जबकि युवराज सिंह ने भी नाबाद 85 रन बनाए थे।

एशिया में टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल रन चेज
टीम लक्ष्य परिणाम वर्ष स्थान बनाम
वेस्टइंडीज 395 395/7 2021 चटगांव बांग्लादेश
श्रीलंका 391 391/6 2017 कोलंबो जिम्बाब्वे
भारत 387 387/4 2008 चेन्नई इंग्लैंड
पाकिस्तान 382 382/3 2015 पालेकेले श्रीलंका
श्रीलंका 352 352/9 2006 कोलंबो दक्षिण अफ्रीका
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed