सब्सक्राइब करें

IND vs SA: भारत के सामने 549 रन का लक्ष्य, क्या 21वीं सदी में दूसरी बार रचेगा इतिहास? या होगा 2004 जैसा हश्र

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 25 Nov 2025 04:47 PM IST
सार

टेस्ट इतिहास में केवल एक बार ही किसी टीम ने मैच के पांचवें दिन 400 से अधिक रन बनाए। 1948 में हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया (ब्रैडमैन की अजेय टीम) ने इंग्लैंड के विरुद्ध 404/3 का स्कोर बनाया था, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 से अधिक रनों का पीछा करने का पहला सफल प्रयास था। हालांकि, भारत के सामने लक्ष्य इससे भी ज्यादा है।

विज्ञापन
IND vs SA: India face uphill battle as South Africa set 500+ target; records and history against Team India
भारतीय टीम - फोटो : ANI

गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 549 रन का लक्ष्य रखा है। भारत के सामने टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार 500+ रन का लक्ष्य रखा है। इससे पहले यह मौका 2004 में नागपुर में आया था, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 543 रन का लक्ष्य रखा था। उस मुकाबले में भारत को 342 रन से हार मिली थी, जो आज भी टीम इंडिया की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। अब एक बार फिर वही स्थिति है और भारतीय टीम के सामने लक्ष्य बड़ा है, पिच चुनौतीपूर्ण है और इतिहास भारत के पक्ष में नहीं।



549 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 27 रन बना लिए हैं। जीत के लिए उसे अभी भी 522 रन बनाने हैं। बुधवार को 90 ओवर का खेल तय करेगा कि भारत मैच में वापसी कर सकता है या नहीं। हालांकि, आज तक कभी आखिरी दिन इतना लक्ष्य किसी टीम ने हासिल नहीं किया है। भारत के सामने मैच को ड्रॉ कराने का विकल्प होगा। मैच को ड्रॉ कराने पर भी भारत दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज हार जाएगा, क्योंकि कोलकाता टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने जीता था। ऐसे में भारत के सामने जीत ही इस सीरीज को बचाने का एकमात्र विकल्प है। क्या भारत असंभव सी कहानी लिख पाएगा? यह तो कल 90 का खेल ही बताएगा।

Trending Videos
IND vs SA: India face uphill battle as South Africa set 500+ target; records and history against Team India
भारतीय टीम - फोटो : BCCI

टेस्ट मैच के आखिरी दिन 500+ रन, असंभव?
टेस्ट इतिहास में केवल एक बार ही किसी टीम ने मैच के पांचवें दिन 400 से अधिक रन बनाए। 1948 में हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया (ब्रैडमैन की अजेय टीम) ने इंग्लैंड के विरुद्ध 404/3 का स्कोर बनाया था, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 से अधिक रनों का पीछा करने का पहला सफल प्रयास था। हालांकि, भारत के सामने लक्ष्य इससे भी ज्यादा है। भारत को दूसरी पारी में दो झटके केएल राहुल (6) और यशस्वी जायसवाल (13) के रूप में लगे। फिलहाल कुलदीप यादव और साई सुदर्शन नाबाद हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs SA: India face uphill battle as South Africa set 500+ target; records and history against Team India
चेतेश्वर पुजारा - फोटो : ANI

21वीं सदी में सिर्फ एक बार बचाया है ऐसा मैच
भारत ने 21वीं सदी में चौथी पारी में 100+ ओवर सिर्फ एक बार बल्लेबाजी की है और वह भी सिडनी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। उस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत ने 131 ओवर बैटिंग की थी और मैच ड्रॉ कराया था। यह वही मैच है, जहां ऋषभ पंत, अश्विन-हनुमा और पुजारा ने जज्बा दिखाया था। इसलिए यह करिश्मा नामुमकिन नहीं, पर आसान भी नहीं। क्योंकि भारत के पास पुजारा और हनुमा जैसा धैर्य से खेलने वाला बल्लेबाज नहीं है। चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में भारत ने 15.5 ओवर बल्लेबाजी कर ली है और पांचवें उसे 90 ओवर खेलना होगा। यानी 95.5 ओवर। भारत पहले भी घर पर कई बार चौथी पारी में इतने ओवर बल्लेबाजी कर चुका है। 2008 में तो टीम को जीत भी मिली थी।

चौथी पारी में भारत ने सबसे ज्यादा कितने ओवर बल्लेबाजी की
(घरेलू टेस्ट में जनवरी 2000 के बाद)

ओवर खिलाफ परिणाम स्थान साल
98.3 इंग्लैंड जीत चेन्नई 2008
97.0 इंग्लैंड ड्रॉ अहमदाबाद 2001
90.0 पाकिस्तान हार बंगलूरू 2005
87.4 ऑस्ट्रेलिया हार बंगलूरू 2004
80.4 वेस्टइंडीज जीत नई दिल्ली 2011
IND vs SA: India face uphill battle as South Africa set 500+ target; records and history against Team India
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - फोटो : ANI

द. अफ्रीका का भारत के खिलाफ 700+ रन वाले मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों में कई हाई-स्कोरिंग मुकाबले हुए हैं। कभी-कभी दक्षिण अफ्रीका की टीम भी भारत पर हावी रही है। यह मैच भी उसी सूची में शामिल हो चुका है। आइए जानते हैं कब-कब दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 700 से ज्यादा रन बनाए हैं-

स्थान साल कुल रन परिणाम
चेन्नई 2008 871 ड्रॉ
कोलकाता 1996 795 भारत जीता
केपटाउन 1997 785 द. अफ्रीका जीता
गुवाहाटी 2025 749 यह मैच
केपटाउन 2011 703 ड्रॉ
विज्ञापन
IND vs SA: India face uphill battle as South Africa set 500+ target; records and history against Team India
रवींद्र जडेजा - फोटो : PTI
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: सबसे सफल गेंदबाज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50+ विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में रवींद्र जडेजा भी शामिल हो चुके हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में चार विकेट झटके। इस लिस्ट में उनसे ऊपर अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह और अश्विन हैं।
 
गेंदबाज विकेट औसत
अनिल कुंबले 84 31.79
जवागल श्रीनाथ 64 24.48
हरभजन सिंह 60 28.40
रविचंद्रन अश्विन 57 22.28
रवींद्र जडेजा 52 19.63
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed