सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former India batter Suresh Raina has backed under-fire national head coach Gautam Gambhir

Suresh Raina: गौतम गंभीर के समर्थन में उतरे सुरेश रैना, बोले- बल्लेबाजों की नाकामी कोच की गलती नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 25 Nov 2025 05:59 PM IST
सार

भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर फैंस के निशाने पर आए थे। सोशल मीडिया पर गंभीर को कोच पद से हटाने की मांग भी शुरू हो गई थी। हालांकि, रैना की प्रतिक्रिया इन सबसे अलग है।

विज्ञापन
Former India batter Suresh Raina has backed under-fire national head coach Gautam Gambhir
सुरेश रैना - फोटो : instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना मुख्य कोच गौतम गंभीर के समर्थन में उतरे हैं। रैना का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी का दोष कोच को नहीं देना चाहिए। भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने की कगार पर खड़ा है। भारत ने कोलकाता और गुवाहाटी टेस्ट में जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसके बाद गंभीर की काफी आलोचना हो रही है। 
Trending Videos

फैंस के निशाने पर आए गंभीर
भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर फैंस के निशाने पर आए थे। सोशल मीडिया पर गंभीर को कोच पद से हटाने की मांग भी शुरू हो गई थी। वहीं, पूर्व चयनकर्ता कृष्णामचारी श्रीकांत ने भी गंभीर के टीम चयन की आलोचना की थी। उन्होंने नीतीश रेड्डी को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर नाराजगी जताई थी। हालांकि, रैना की प्रतिक्रिया इन सबसे अलग है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रैना बोले- खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए
रैना का मानना है कि खिलाड़ियों को नतीजों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। रैना ने कहा, गौती भैया (गौतम गंभीर) ने बहुत मेहनत की है और टेस्ट टीम की मौजूदा स्थिति में उनकी कोई गलती नहीं है। खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी होगी और अच्छा खेलना होगा। उनके नेतृत्व में हम सीमित ओवरों के प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां हमने इस साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और दुबई में एशिया कप जीता था। 

गंभीर के भविष्य पर क्या बोले रैना?
रैना ने उन सुझावों को खारिज कर दिया कि घरेलू टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण मुख्य कोच के रूप में गंभीर का भविष्य खतरे में है। रैना ने कहा, रन तो खिलाड़ियों को ही बनाने होंगे। कोच मार्गदर्शन और सलाह ही दे सकता है। खिलाड़ियों को अगर कोई समस्या आ रही है, तो उन्हें कोच से इस बारे में बात करना चाहिए। खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कोच की भी सराहना की जाएगी। लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, तो कोच को उसके पद से बर्खास्त नहीं किया जाना चाहिए। मैं गौतम भैया के साथ खेला हूं, उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से प्यार है, उन्हें क्रिकेट से प्यार है, मैंने उनके साथ विश्व कप खेला है और जीता भी है। उन्होंने देश के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और अच्छा प्रदर्शन करना खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है। 

रैना ने कहा, खिलाड़ियों को नियमित रूप से घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए और वहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए, अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन में अपने आप दिखाई देगा। इस सीरीज के लिए बेहतर योजना बनाई जा सकती थी क्योंकि खिलाड़ियों को सफेद गेंद (सीमित ओवर) प्रारूप से लाल गेंद प्रारूप में ढलने का काफी कम समय मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed