सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Kinnow will be sold for 12 rupees Malta orange and Galgal for 10 rupees

हिमाचल: किन्नू 12, माल्टा, संतरा, गलगल 10 रुपये में बिकेगा; 21 नवंबर से 15 फरवरी तक फलों को बेच सकेंगे किसान

सचिन चौधरी, धर्मशाला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 13 Nov 2025 08:00 AM IST
सार

हिमाचल प्रदेश में किन्नू, माल्टा, संतरा की बी और डी ग्रेड के किसानों को 12 रुपये प्रति किलो दाम मिलेंगे। गलगल के दाम सरकार की ओर से 10 रुपये प्रति किलो तय किए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Himachal Kinnow will be sold for 12 rupees Malta orange and Galgal for 10 rupees
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेशभर के किसान 21 नवंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक खेतों में तैयार किन्नू, माल्टा, संतरा और गलगल की फसल को बेच सकेंगे। किन्नू, माल्टा, संतरा की बी और डी ग्रेड के किसानों को 12 रुपये प्रति किलो दाम मिलेंगे। गलगल के दाम सरकार की ओर से 10 रुपये प्रति किलो तय किए हैं। इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से प्रदेश भर में कुल 54 फल विक्रय केंद्र खोले गए हैं। कांगड़ा में 21, मंडी में 13, ऊना में पांच, हमीरपुर में पांच, बिलासपुर में पांच, सिरमौर में दो, सोलन में दो और कुल्लू जिला में एक केंद्र खोला गया है।

Trending Videos

सरकार की ओर से चलाई गई मंडी मध्यस्थता योजना में किसान अपने सिट्रस फलों को तय दामों पर बेच सकेंगे। इसके लिए हिमफेड और एचपीएमसी की ओर से इन फलों को खरीदा जाएगा। इसकी अधिसूचना विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। ग्रेड बी में किन्नू, माल्टा, संतरा का आकार 51 एमएम तक होना चाहिए और फल में किसी प्रकार का कट या कीड़ा नहीं होना चाहिए। इसकी तरह ग्रेड सी में फल का आकार 40 से 50 एमएम के बीच होना चाहिए। इसके अलावा गलगल का कोई ग्रेड तय नहीं किया गया है, लेकिन फल साफ होना जरूरी है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 में सिट्रस फलों की करीब 20 हजार मीट्रिक टन फसल हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

केंद्रों के नाम
कांगड़ा - बैजनाथ, भोग्रवां, बनखंडी, भेडू महादेव, ढलियारा, डाडासीबा, इंदपुर, जाच्छ, ज्वालामुखी, जवाली, कंदरोड़ी, खुंडियां, कस्बा कोटला, लंज, लंबागांव, नगरोटा बगवां, नगरोटा सूरियां, पंचरुखी, परागपुर, रानीताल और शाहपुर।
मंडी- बरयारा, चैलचौक, धर्मपुर, जरोल, जोगिंद्रनगर, कोटली, नलसर, रिवालसर, सरकाघाट, सौली खड्ड, सुराड़ी, तलयाड़, समरां।

ऊना- अंब, बंगाणा, गगरेट, सलोह, ऊना।
हमीरपुर- बिझड़ी, हमीरपुर, नादौन, सुजानपुर और तरक्वाड़ी।

बिलासपुर- बरोहा, कलोल, निहारी, निहाल, स्वारघाट।
सिरमौर- बगथान और धौलाकुआं।

सोलन- नालागढ़, परवाणु।
कुल्लू- लूहरी।

सरकार और विभाग की ओर से सिट्रस फलों की खरीद के लिए प्रदेश भर में 54 केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों में किन्नू, माल्टा, संतरा का दाम 12 रुपये और गलगल का दाम 10 रुपये प्रति किलो तय किया गया है। 21 नवंबर, 2025 से 15 फरवरी, 2026 तक किसान इन केंद्रों में अपने फल बेच सकते हैं। - डॉ. अलक्ष पठानिया, उपनिदेशक, उद्यान विभाग कांगड़ा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed