सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal On Rakshabandhan Himachal children presented Rakhi and Himachali clothes to President Droupadi Murmu

Himachal News: रक्षाबंधन पर हिमाचल के बच्चों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राखी और हिमाचली परिधान किए भेंट

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Sun, 10 Aug 2025 01:33 PM IST
विज्ञापन
सार

रक्षाबंधन पर हिमाचल प्रदेश के आठ बच्चों ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राखी तथा हिमाचली परिधान भेंट किए। समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में कराई गई इस यात्रा में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की चार छात्राएं और सरकारी स्कूलों के विशेष आवश्यकता वाले चार बच्चे शामिल थे।

Himachal On Rakshabandhan Himachal children presented Rakhi and Himachali clothes to President Droupadi Murmu
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ हिमाचली बच्चे। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के आठ बच्चों ने समग्र शिक्षा के तहत राष्ट्रपति भवन का विशेष दौरा किया और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राखी तथा हिमाचली परिधान भेंट किए।  यह मुलाकात बच्चों के लिए एक अविस्मरणीय और प्रेरणादायी अनुभव बन गई।

loader
Trending Videos


समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में कराई गई इस यात्रा में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की चार छात्राएं और सरकारी स्कूलों के विशेष आवश्यकता वाले चार बच्चे शामिल थे। इनमें पोर्टमोर स्कूल की गूंजन व दिया, जीएसएसएस चायल के अंश, जीएमएस रबोन के आरूष, केजीबीवी शिलाई-1 की संतोष, केजीबीवी शिलाई-4 की आरुषि तथा केजीबीवी आंध्रा की रिधिमा व प्राची शामिल थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


टीम का नेतृत्व समग्र शिक्षा में तैनात नोडल ऑफिसर डॉ. मंजुला शर्मा, आईई कोऑर्डिनेटर प्रतिभा बाली, क्वालिटी एजुकेशन कोऑर्डिनेटर सोनिया शर्मा और शिक्षिका रंजना देवी ने किया। इन बच्चों को शिमला से मुख्यमंत्री ने एक समारोह के दौरान बीते शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना किया था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के दौरान बच्चों के चेहरों पर उत्साह और गर्व साफ झलक रहा था। राष्ट्रपति मुर्मू ने रक्षा बंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रेम और संरक्षण का प्रतीक है, जिसे न केवल परिवार और मित्रों बल्कि पर्यावरण के साथ भी साझा किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे पेड़ों को भी एक संरक्षक के रूप में मानें और उन्हें संजो कर रखें, मानो उन्हें राखी बांधी हो।

इस दौरान बच्चों ने राष्ट्रपति भवन का भ्रमण भी किया और वहां के ऐतिहासिक महत्व व अद्वितीय वास्तुकला के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही, उन्होंने एनसीईआरटी का भी दौरा किया, जहां उन्होंने पुस्तकों की तैयारी की पूरी प्रक्रिया को नज़दीक से देखा।

राष्ट्रपति से हुई इस आत्मीय मुलाकात और राष्ट्रपति भवन के अनुभव ने बच्चों के मन में गर्व, प्रेरणा और आत्मविश्वास की गहरी छाप छोड़ दी। बच्चों ने इसे अपने जीवन की सबसे सुखद और यादगार घटनाओं में से एक बताया और इस अवसर के लिए समग्र शिक्षा का हृदय से आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed