सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Security agencies on alert CM Sukhu calls emergency meeting holiday declared in Una schools

Himachal Pradesh: अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, सीएम सुक्खू ने बुलाई आपात बैठक, ऊना के स्कूलों में अवकाश घोषित

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 09 May 2025 09:28 AM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू देर रात तक अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पल-पल की अपडेट लेते रहे। हमले की आशंका के चलते हिमाचल पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश की चारों रेंज को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। 

Himachal Security agencies on alert CM Sukhu calls emergency meeting holiday declared in Una schools
डिजाइन फोटो। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

देश के 15 शहरों पर पाकिस्तान की ओर से हमले की कोशिश के बाद हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रदेश में सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। विशेषकर प्रदेश के पर्यटन स्थलों, शक्तिपीठों, जल विद्युत परियोजनाओं और सीमावर्ती क्षेत्रों को अलर्ट पर रखा गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू देर रात तक अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पल-पल की अपडेट लेते रहे। 

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने उपायुक्त कांगड़ा से फोन पर बात की और उन्हें पंजाब से लगते संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। पंजाब और जम्मू से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में एहतियातन ब्लैक आउट करने की सूचना भी है। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज आपात बैठक भी बुलाई है। इसमें मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक समेत सभी उच्च अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर उठाए जाने वाले उपायों को लेकर मंथन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- धर्मशाला में खेला जा रहा मैच रद्द: स्टेडियम की लाइटें की गईं बंद, खिलाड़ी और दर्शक मैदान से हुए बाहर

देर रात पंजाब से सटे जिला ऊना और बिलासपुर के उपायुक्त ने ब्लैक आउट को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों से पूर्ण ब्लैक आउट सुनिश्चित करने और नागरिकों से अपील की है कि वे घर के अंदर ही सुरक्षित रहें और बाहरी और घर के भीतर की लाइटों को पूरी तरह से बंद रखें। जिला ऊना में शुक्रवार को सुरक्षा कारणों से अवकाश घोषित कर दिया गया है। पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहर हिमाचल से सटे हैं, जबकि जम्मू की भी हिमाचल के साथ सीमा लगती है। वहीं, शिमला, गगल (धर्मशाला) एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। इन एयरपोर्ट का इस्तेमाल केवल आपात स्थिति में सेना ही कर सकती है। 

 

हमले की आशंका के चलते हिमाचल पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश की चारों रेंज को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। शिमला रेंज, सेंट्रल रेंज, साउथ रेंज और नॉर्थ रेंज के डीआईजी को पुलिस मुख्यालय से निरंतर संपर्क में रहने और हर अपडेट की सूचना देने के लिए कहा है। प्रदेश के पर्यटन स्थलों विशेषकर कुल्लू-मनाली, धर्मशाला-मैक्लोडगंज, चंबा-खजियार और शिमला में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत दें। बताया जा रहा है कि प्रदेश में आने वाले संदिग्धों को लेकर कड़ी नजर रखी जा रही है।

संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा को पुख्ता किया गया है। प्रदेश की राजधानी शिमला में रात को पाकिस्तान और भारत के बीच हुए संघर्ष को देखते हुए देर रात को प्रशासन ने आपात बैठक बुलाई। इसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लंबी चर्चा के साथ ही एहतियातन कदम उठाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर सायरन बजता है तो लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि जहां ब्लैक आउट की जरूरत है, वहां पर उचित एहतियातन उचित कदम उठाए जाएं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है। उधर, बीसीसीआई ने राज्य में मौजूदा स्थिति के बीच दिल्ली, पंजाब और पूरे प्रसारण दल के लिए धर्मशाला से दिल्ली तक यात्रा करने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की। वंदे भारत ट्रेन में करीब 300 लोग रवाना किए जाने की सूचना है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed