{"_id":"68eccfd9c85da3ff2f081168","slug":"himachal-solan-private-bus-carrying-42-people-crashes-many-injured-taken-to-aiims-bilaspur-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल प्रदेश: सोलन में 42 लोगों से भरी निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 महिलाएं घायल; एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल प्रदेश: सोलन में 42 लोगों से भरी निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 महिलाएं घायल; एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन
संवाद न्यूज एजेंसी, नालागढ़(सोलन)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Mon, 13 Oct 2025 03:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Himachal Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के लुहारघाट में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बस में 42 लोग सवार थे, जिनमें से लगभग 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

दुर्घटनाग्रस्त बस।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
रामशहर क्षेत्र के लोहारघाट पंचायत के चहलवाना गांव में एक निजी बस के पटलने से 11 महिलाएं घायल हो गई हैं। घायलों को बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बस में बिलासपुर के नम्होल तहसील के कोटल गांव के लोग सवार थे। यह सभी लोग निजी बस करके चहलवाना अपने रिश्तेदार के घर में शादी समारोह में आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर के कोटला गांव से 42 लोग एक निजी बस (एचपी 67-2854) में सवार हो कर चहलवाना गांव आ रहे थे। जैसे ही बस चहलवाना गांव पहुंची और चालक साइड में बस को लगा रहा था। इस बीच अचानक बस पलट गई और बस के टायर ऊपर हो गए। बस जैसे ही पलटी तो चहलवाना गांव के लोग एकत्रित हो गए और घायलों को बस के बाहर निकालने में जुट गए। अधकिांश लोग खिड़कियों मे से बाहर आ गए थे। इस निजी बस में 42 लोग सवार थे। और यह भी चलवाना के बालकिशन के घर जाने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही बस गिर गई। 11 महिलाओं को चोटें आई हैं। जिन्हें निजी वाहनों से उपचार के लिए बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल पहुंचाया गया।
यह हुए घायल
पिंकी देवी, राम वती पत्नी जगदीश, रमीला देवी पत्नी छोटा राम, जगनी देवी पत्नी दया लाल, राम प्यारी पत्नी सुखदेव, सीमा देवी पत्नी सुच्चा सिंह, मीरा देवी पत्नी कुलदीप, कौशल्या देवी पत्नी प्रेम लाल, कौशल्या देवी पत्नी वासुदेव, निक्की देवी, पत्नी जडू राम, सपना देवी पत्नी संजय शामिल है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के जुर्म में मामला दर्ज किया गया है। सभी घालय एम्स में उपचाराधीन हैं।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर के कोटला गांव से 42 लोग एक निजी बस (एचपी 67-2854) में सवार हो कर चहलवाना गांव आ रहे थे। जैसे ही बस चहलवाना गांव पहुंची और चालक साइड में बस को लगा रहा था। इस बीच अचानक बस पलट गई और बस के टायर ऊपर हो गए। बस जैसे ही पलटी तो चहलवाना गांव के लोग एकत्रित हो गए और घायलों को बस के बाहर निकालने में जुट गए। अधकिांश लोग खिड़कियों मे से बाहर आ गए थे। इस निजी बस में 42 लोग सवार थे। और यह भी चलवाना के बालकिशन के घर जाने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही बस गिर गई। 11 महिलाओं को चोटें आई हैं। जिन्हें निजी वाहनों से उपचार के लिए बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल पहुंचाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह हुए घायल
पिंकी देवी, राम वती पत्नी जगदीश, रमीला देवी पत्नी छोटा राम, जगनी देवी पत्नी दया लाल, राम प्यारी पत्नी सुखदेव, सीमा देवी पत्नी सुच्चा सिंह, मीरा देवी पत्नी कुलदीप, कौशल्या देवी पत्नी प्रेम लाल, कौशल्या देवी पत्नी वासुदेव, निक्की देवी, पत्नी जडू राम, सपना देवी पत्नी संजय शामिल है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के जुर्म में मामला दर्ज किया गया है। सभी घालय एम्स में उपचाराधीन हैं।