{"_id":"68eceb09652711fae306d611","slug":"ind-vs-wi-2nd-test-day-4-highlights-john-campbell-and-shai-hope-century-record-india-vs-west-indies-scorecard-2025-10-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs WI: ग्रीव्स-सील्स ने जीत का इंतजार बढ़ाया, सीरीज अपने नाम करने से 58 रन दूर भारतीय टीम; कुलदीप चमके","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs WI: ग्रीव्स-सील्स ने जीत का इंतजार बढ़ाया, सीरीज अपने नाम करने से 58 रन दूर भारतीय टीम; कुलदीप चमके
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 13 Oct 2025 05:37 PM IST
विज्ञापन
सार
IND vs WI 2nd Test Highlights Day 4: भारत ने दिन के खेल की समाप्ति तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 63 रन बना लिए हैं और जीत के लिए अब 58 रन और बनाने हैं। स्टंप्स के समय क्रीज पर साई सुदर्शन 30 और केएल राहुल 25 रन बनाकर मौजूद हैं।

भारतीय टीम
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाज जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स ने दूसरे टेस्ट मैच में 10वें विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर भारत की जीत का इंतजार बढ़ा दिया। भारत चौथे दिन जीत हासिल करने के करीब था, लेकिन ग्रीव्स और सील्स अंतिम विकेट के लिए टिके रहे जिससे वेस्टइंडीज 120 रनों की बढ़त लेने में सफल रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दिन के खेल की समाप्ति तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 63 रन बना लिए हैं और जीत के लिए अब 58 रन और बनाने हैं। स्टंप्स के समय क्रीज पर साई सुदर्शन 30 और केएल राहुल 25 रन बनाकर मौजूद हैं।

दूसरी पारी में यशस्वी के रूप में भारत को लगा पहला झटका
वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में समेटन के बाद उतरी भारतीय टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। यशस्वी जायसवाल आठ रन बनाकर वारिकन का शिकार बने। बड़े शॉट के चक्कर में यशस्वी कैच आउट हो गए। इसके बाद दिन के खेल की समाप्ति तक केएल राहुल और साई सुदर्शन ने भारत को अन्य झटका लगने नहीं दिया। भारत दूसरा टेस्ट जीतने के करीब है और उसकी कोशिश पांचवें दिन बिना कोई विकेट गंवाए मैच समाप्त करने पर टिकी होंगी।
वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में समेटन के बाद उतरी भारतीय टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। यशस्वी जायसवाल आठ रन बनाकर वारिकन का शिकार बने। बड़े शॉट के चक्कर में यशस्वी कैच आउट हो गए। इसके बाद दिन के खेल की समाप्ति तक केएल राहुल और साई सुदर्शन ने भारत को अन्य झटका लगने नहीं दिया। भारत दूसरा टेस्ट जीतने के करीब है और उसकी कोशिश पांचवें दिन बिना कोई विकेट गंवाए मैच समाप्त करने पर टिकी होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर सिमट गई। फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज ने अपने बल्लेबाजों के दम पर 390 रन बना डाले। भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई थी। तब भारत 270 रन से आगे था। ऐसे में भारत ने फॉलोऑन खिलाने का फैसला लिया और जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 390 रन बनाए। वेस्टइंडीज की कुल बढ़त 120 रन की हुई और भारत को 121 रन का लक्ष्य मिला।
वेस्टइंडीज के लिए कैंपबेल-होप ने जड़े शतक
वेस्टइंडीज ने सोमवार को दो विकेट पर 173 रन से आगे खेलना शुरू किया और 217 रन बनाने में बाकी के आठ विकेट गंवा दिए। विंडीज के लिए जॉन कैंपबेल और शाई होप ने शतक जड़े। कैंपबेल 115 रन और होप ने 103 रन की पारी खेली। कप्तान रोस्टन चेज ने 40 रन बनाए, जबकि जस्टिन ग्रीव्स ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। यह ग्रीव्स के टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक रहा। वहीं, कैंपबेल ने भी पहला टेस्ट शतक जड़ा।
वेस्टइंडीज ने सोमवार को दो विकेट पर 173 रन से आगे खेलना शुरू किया और 217 रन बनाने में बाकी के आठ विकेट गंवा दिए। विंडीज के लिए जॉन कैंपबेल और शाई होप ने शतक जड़े। कैंपबेल 115 रन और होप ने 103 रन की पारी खेली। कप्तान रोस्टन चेज ने 40 रन बनाए, जबकि जस्टिन ग्रीव्स ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। यह ग्रीव्स के टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक रहा। वहीं, कैंपबेल ने भी पहला टेस्ट शतक जड़ा।
तेजनारायण चंद्रपॉल ने 10 रन और एलिक अथानाजे ने सात रन बनाए। तेवलिन इमलाक ने 12 रन और वारिकन ने तीन रन बनाए। एंडरसन फिलिप दो रन बनाकर आउट हुए। खेरी पियरे खाता नहीं खोल सके। जेडन सील्स 32 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि सिराज को दो विकेट मिले। जडेजा और सुंदर ने एक-एक विकेट लिया।