सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ICC Women's World Cup 2025 Points Table Update After IND W vs AUW W Match Result Team Standings

Women World Cup Points Table: दो हार के बाद भी किस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत? अंक तालिका का हाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 13 Oct 2025 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार

Womens World Cup 2025 Points Table: भारतीय महिला टीम ने चार में से दो मैच जीते हैं और दो में उसे हार मिली है। टीम फिलहाल चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसका नेट रनरेट भी +0.682 का है जो उसके लिए सकारात्मक बात है।

ICC Women's World Cup 2025 Points Table Update After IND W vs AUW W Match Result Team Standings
महिला विश्व कप अंक तालिका - फोटो : BCCI Women
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप में अपने पिछले दो मैच हारे हैं, लेकिन वह अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की थी और अपने पहले दो मैच जीते थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के सामने टीम लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी। हालांकि दो मैच हारने के बाद भी टीम फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है।  

श्रीलंका-पाकिस्तान को दी थी मात
भारत ने महिला विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी थी। लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम ने चार में से दो मैच जीते हैं और दो में उसे हार मिली है। टीम फिलहाल चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसका नेट रनरेट भी +0.682 का है जो उसके लिए सकारात्मक बात है। भारत को अब इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने हैं। उसे अगर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचना है तो सभी मैच जीतने होंगे, लेकिन अब वह ज्यादा हार झेलने का जोखिम नहीं उठा सकती। 
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच खेले हैं और वह तीन जीत और एक बेनतीजा के साथ साथ अंक लेकर पहले स्थान पर मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम ने जिसने अपने तीनों मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए आगे की राह कठिन नहीं है, लेकिन शेष दो स्थान के लिए  मुख्य रूप से भारत, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच प्रतिस्पर्धा है। अभी कोई भी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है, लेकिन बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के लिए अंतिम चार में पहुंचना चुनौतीपूर्ण है। 

भारत को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराना होगा और एक भी हार से उसके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला काफी अहम है। अगर टीम ये मैच जीत लेती है तो तालिका में स्थिति मजबूत कर लेगी। वहीं, न्यूजीलैंड को भी जल्द ही फॉर्म में वापसी करनी होगी। इसके अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान को शेष मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पाकिस्तान के लिए स्थिति सबसे ज्यादा मुश्किल है जो अब तक जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है और अपने शुरुआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed