सब्सक्राइब करें

IND W vs AUS W Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीता मैच, एलिसा हीली का शतक; श्री चरणी को तीन विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 12 Oct 2025 11:01 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हराकर एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए महिला विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की 155 रनों की विशाल साझेदारी के दम पर 48.5 ओवर में 330 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में सात विकेट पर 331 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

IND W vs AUS W Highlights: ODI World Cup 2025 India W vs Australia W Scorecard ACA VDCA Stadium
एलिसा हीली - फोटो : ICC
विज्ञापन

लाइव अपडेट

10:35 PM, 12-Oct-2025

ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीता मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हराकर एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए महिला विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की 155 रनों की विशाल साझेदारी के दम पर 48.5 ओवर में 330 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में सात विकेट पर 331 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। उनके लिए कप्तान एलिसा हीली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 107 गेंदों में 142 रनों की दमदार पारी खेली और जीत सुनिश्चित की। इस मैच में भारत के लिए श्री चरणी ने तीन विकेट लिए जबकि अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने दो-दो सफलताएं अपने नाम कीं।
10:02 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन

ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दीप्ति शर्मा ने दिया। उन्होंने ताहलिया मैक्ग्रा को अपना शिकार बनाया। वह 12 रन बना सकीं। अब एश्ले गार्डनर का साथ देने सोफी मोलिन्क्स आई हैं।
09:45 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका

ऑस्ट्रेलिया को चौथा श्री चरणी ने दिया। उन्होंने कप्तान एलिसा हीली को अपना शिकार बनाया। वह 107 गेंदों में 21 चौके और तीन छक्के की मदद से 142 रन बनाकर आउट हुईं। 
09:05 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live: एलिसा हीली ने जड़ा छठा शतक

एलिसा हीली ने अपने करियर का छठा शतक 84 गेंदों में पूरा कर लिया। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है।
08:50 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live: श्री चरणी ने झटका सदरलैंड का विकेट

श्री चरणी ने एनाबेल सदरलैंड का विकेट झटक लिया। एलिसा हीली शतक के करीब हैं और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 170 के पार पहुंच गया है।
07:55 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live: एलिसा हीली का पचासा

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने 35 गेंदों में अपना 19वां अर्धशतक पूरा कर लिया। इस टूर्नामेंट की यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाई गई सबसे तेज फिफ्टी है। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 97/1 है।
विज्ञापन
विज्ञापन
07:50 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live: 85 पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 85 के स्कोर पर लगा। श्री चरणी ने फीबी लिचफील्ड को अपना शिकार बनाया। वह 40 रन बनाकर आउट हुईं। अब एलिसा हीली का साथ देने एलिस पेरी आई हैं।
07:05 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया की पारी जारी

ऑस्ट्रेलिया की पारी जारी है। एलिसा हीली और फीबी लिचफील्ड क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 331 रन का लक्ष्य रखा है।
06:27 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 331 का लक्ष्य

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 331 रन का लक्ष्य रखा है। एलिसा हीली ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। प्रतिका रावल (75) और स्मृति मंधाना (80) ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी हुई। दोनों की इस पार्टनरशिप के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48.5 ओवर में 10 विकेट पर 330 रन बनाए हैं। मेहमानों के लिए एनाबेल सदरलैंड ने पांच जबकि सोफी मोलिनेक्स ने तीन विकेट लिए। वहीं, मेगन स्कट और एश्ले गार्डनर को एक-एक सफलता मिली।
05:34 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live Score: हरमनप्रीत के बाद हरलीन भी आउट

भारत को तीसरा और चौथा झटका क्रमश: हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल के रूप में लगा। कप्तान ने 17 गेंदों में 22 और हरलीन ने 42 गेंदों में 38 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष मौजूद हैं। 
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed