सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former India coach Ravi Shastri talks on Rohit Sharma, Virat Kohli for 2027 World Cup and their ODI future

Rohit-Kohli: क्या रोहित और कोहली विश्व कप 2027 में ले सकेंगे हिस्सा? शास्त्री ने Ro-Ko के भविष्य पर रखी राय

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 13 Oct 2025 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार

शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज रोहित और कोहली के लिए बेंचमार्क का काम करेगी। रोहित और कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्तूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

Former India coach Ravi Shastri talks on Rohit Sharma, Virat Kohli for 2027 World Cup and their ODI future
रवि शास्त्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का वनडे भविश्य अनिश्चित है। शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज महत्वपूर्ण होगी क्योंकि इससे यह तय होगा कि ये दोनों बल्लेबाज 2027 वनडे विश्व कप तक खेलना जारी रख पाएंगे या नहीं। शास्त्री ने रोहित-कोहली के अनुभव पर जोर दिया, लेकिन साथ ही कहा कि फॉर्म, फिटनेस और जज्बा महत्वपूर्ण कारक होंगे।  

शास्त्री बोले- रोहित और कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा अहम
शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज रोहित और कोहली के लिए बेंचमार्क का काम करेगी। रोहित और कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्तूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज में रोहित की जगह शुभमन गिल कमान संभालेंगे। शास्त्री ने कहा, इसीलिए वे यहां (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे हैं)। वे इस टीम टीम संयोजन का हिस्सा हैं। यह उनकी फिटनेस, जज्बे और जाहिर है फॉर्म पर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि उनके प्रदर्शन के आकलन के लिए यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है। इस सीरीज के आखिर में उन्हें खुद भी पता चल जाएगा कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं और फिर फैसला उनका होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे रोहित-कोहली
रोहित और कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलते है। यह देखना बाकी है कि क्या वे भारत की दीर्घकालिक योजनाओं में फिट बैठते हैं, क्योंकि अगला वनडे विश्व कप अभी दो साल दूर है। उस समय रोहित की उम्र 40 और कोहली की 38 साल हो जाएगी। रोहित और कोहली ने फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। भारत इसका विजेता बना था। रोहित इसके फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे, जबकि कोहली पूरे टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल थे।

शास्त्री ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से देखें तो यही बात स्टीव स्मिथ पर भी लागू होती है, जिन्होंने मार्च में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया। उस उम्र में आपको खेल का आनंद लेना होता है, और साथ ही अब भी आपके अंदर जज्बा होना चाहिए। लेकिन जब बात बड़े मैचों की आती है, तो अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता। हमने इसे चैंपियंस ट्रॉफी में देखा है। बड़े मैच आते हैं, तो बड़े खिलाड़ी ही आगे आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed