{"_id":"68451702fb7a8606a80ff493","slug":"himachal-vp-dhankhar-said-there-is-a-need-to-work-on-agricultural-intelligence-value-addition-and-research-2025-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himachal : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- एग्रीकल्चर इंटेलिजेंस, वैल्यू एडिशन और रिसर्च पर काम करने की जरूरत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- एग्रीकल्चर इंटेलिजेंस, वैल्यू एडिशन और रिसर्च पर काम करने की जरूरत
सोमदत्त शर्मा, संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sun, 08 Jun 2025 10:23 AM IST
विज्ञापन
सार
नौणी विवि में शनिवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में उन्नति के पांच सूत्र दिए। वहीं, उन्होंने कहा कि देश की विडंबना है कि किसान अनाज पैदा कर रहा है जबकि कीमत खरीदने वाला लगाता है। इसलिए युवा वैज्ञानिकों को ही इसमें कुछ करने की जरूरत है, ताकि किसानों को फसलों की मार्केटिंग मिल सके। पढ़ें पूरी खबर...

नौणी विवि विद्यार्थी-शिक्षक संवाद कार्यक्रम में द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते उप राष्ट्रपति
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नौणी विवि में संवाद कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत बनाने के लिए देश की ग्रामीण व्यवस्था और कृषि में परिवर्तन लाने पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में उन्नति के पांच सूत्र दिए। इसमें एग्रीकल्चर इंटेलिजेंस, वैल्यू एडिशन, ग्रामीण व्यवस्था, खुद का काम करें और ऑथेंटिक रिसर्च पर काम करना शामिल हैं।

Trending Videos
उन्होंने छात्रों से कहा कि आप विकसित भारत के सबसे महत्वपूर्ण सारथी हैं। आप लोगों का जुड़ाव कृषि से है। विकसित भारत सपना नहीं लक्ष्य है और इसे हम 2047 तक प्राप्त करके रहेंगे। विकसित भारत का रास्ता किसान के खेत से ही जाएगा और वह तभी होगा जब वैज्ञानिक किसान का हाथ पकड़ेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
देश की विडंबना है कि किसान अनाज पैदा कर रहा है जबकि कीमत खरीदने वाला लगाता है। इसलिए युवा वैज्ञानिकों को ही इसमें कुछ करने की जरूरत है, ताकि किसानों को फसलों की मार्केटिंग मिल सके। अपनी अर्थव्यवस्था में हमें किसानों की भागेदारी बढ़ानी होगी। देश के किसानों को किसान सम्मान निधि 6,000 रुपये मिल रही है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से अनुरोध करूंगा कि इसमें बढ़ोतरी होनी चाहिए। इसमें कई संस्थाओं से भी आग्रह किया है कि जो भी किसानों को अप्रत्यक्ष रूप से मदद दी जाती है, जिसमें खाद, बीजों की सब्सिडी शामिल है। वह सीधी दी जाए। कहा कि मुंबई में मेरे संकेत के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री ने बड़े कदम उठाए और इसका नतीजा है कि 29 मई से 12 जून तक किसानों के बीच वैज्ञानिक जा रहे हैं।
हिमाचल में आई सुकून की नींद, बीपी भी सामान्य रहा
उप राष्ट्रपति ने कहा कि हिमाचल में आकर उन्हें सुकून मिला। यहां की हवा और भूमि की ऊर्जा का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सुकून की नींद आई और उनका रक्तचाप भी सामान्य रहा। उन्होंने अपनी पहली लोकसभा यात्रा के दौरान धर्मशाला जाने का अनुभव भी साझा किया। धनखड़ ने कहा कि हिमाचल वीरों की भूमि है। इस प्रदेश ने सेना को सबसे अधिक जवान दिए हैं। कारगिल युद्ध में हिमाचल के वीर सपूतों ने दुश्मन पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।
उप राष्ट्रपति ने कहा कि हिमाचल में आकर उन्हें सुकून मिला। यहां की हवा और भूमि की ऊर्जा का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सुकून की नींद आई और उनका रक्तचाप भी सामान्य रहा। उन्होंने अपनी पहली लोकसभा यात्रा के दौरान धर्मशाला जाने का अनुभव भी साझा किया। धनखड़ ने कहा कि हिमाचल वीरों की भूमि है। इस प्रदेश ने सेना को सबसे अधिक जवान दिए हैं। कारगिल युद्ध में हिमाचल के वीर सपूतों ने दुश्मन पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।
पूर्व मुख्य न्यायाधीश के घर पहुंचे उप राष्ट्रपति
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पच्छाद क्षेत्र के दाड़ो देवरिया गांव में देश के पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर के घर पर उनसे मिलने गए। जस्टिस टीएस ठाकुर ने दाड़ो देवरिया के साथ ही सरसानी में अपना घर बनाया है। पूर्व चीफ जस्टिस ठाकुर के चाचा ससुर सेवानिवृत्त शिक्षक सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि उप राष्ट्रपति धनखड़ और जस्टिस ठाकुर ने एक साथ वकालत की पढ़ाई की थी।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पच्छाद क्षेत्र के दाड़ो देवरिया गांव में देश के पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर के घर पर उनसे मिलने गए। जस्टिस टीएस ठाकुर ने दाड़ो देवरिया के साथ ही सरसानी में अपना घर बनाया है। पूर्व चीफ जस्टिस ठाकुर के चाचा ससुर सेवानिवृत्त शिक्षक सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि उप राष्ट्रपति धनखड़ और जस्टिस ठाकुर ने एक साथ वकालत की पढ़ाई की थी।