सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   HP Assembly Winter Session BJP MLAs furious over withdrawal of MLA area development and discretionary funds

HP Assembly Winter Session: विधायक क्षेत्र विकास, ऐच्छिक निधि वापस लेने पर भड़के भाजपा विधायक

अमर उजाला ब्यूरो, तपोवन (धर्मशाला)। Published by: अंकेश डोगरा Updated Mon, 01 Dec 2025 07:35 PM IST
सार

सोमवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायकों ने विधायक क्षेत्र विकास और ऐच्छिक निधि वापस लेने पर नाराजगी जताई। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
HP Assembly Winter Session BJP MLAs furious over withdrawal of MLA area development and discretionary funds
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का धर्मशाला के तपोवन स्थित परिसर। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विधायक क्षेत्र विकास और ऐच्छिक निधि वापस लेने पर भाजपा विधायकों ने सोमवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान नाराजगी जताई। कहा, लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं होगा। ब्लॉक कार्यालयों से पैसा वापस लेने की ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जानकारी नहीं देने पर भी एतराज जताया। जवाब में मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि साल 2023 तक खर्च नहीं हुई राशि को वापस लिया गया है। नए प्रस्ताव मिलने पर राशि जारी कर दी जाएगी। सभी विधायकों को वापस ली कुल राशि सहित कार्य नहीं होने के कारणों को लेकर पत्र भी भेजे जाएंगे।

Trending Videos

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि सरकार ने बिना कोई जानकारी दिए ब्लॉक कार्यालयों से पैसा वापस मंगवा लिया है। सुलह विकास खंड से 20 लाख और भवारना से आठ लाख रुपये लिए जाने की उन्हें जानकारी मिली है। ऐसा पूरे प्रदेश में हुआ है। इस धनराशि को कहां खर्च किया जा रहा है, इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्हाेंने कहा कि विधायकों की ओर से विभिन्न पंचायतों को पैसा जारी किया जाता है। यह राशि क्यों खर्च नहीं हो सकी। इसका कारण सरकार को बताना चाहिए था। पैसा वापस लेना कोई हल नहीं है। उन्होंने कहा कि सचिवों के पास कई-कई पंचायतों का कार्यभार है। ऐसे में असेस्मेंट नहीं हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि साधनों की कमी के कारण पैसा खर्च नहीं हुआ। पैसा वापस लेने से पहले विधायकों के पास बीडीओ को भेजना चाहिए था। बताना चाहिए था कि किस कारण से धनराशि खर्च नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस राशि को खर्च करने का अधिकार केवल विधायक का होता है। राशि उसी मद में खर्च होनी चाहिए, जिसके लिए जारी की गई। विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि विधायक एक संस्था है। अगर पूर्व का कोई विधायक पैसा नहीं खर्च सका तो नए विधायक से चर्चा होची चाहिए थी। जवाब में ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि ब्लॉक कार्यालयों में पड़ी छोटी-छोटी राशि ब्याज लगकर अब बड़ी हो गई है। इसके चलते पैसा वापस लिया गया। तकनीकी कारणों से यह राशि खर्च नहीं हुई। एनओसी नहीं मिलना, वन भूमि में स्वीकृति ना मिलने राशि खर्च नहीं होने के कारण रहे हैं। सभी विधायक नए सिरे से अपने प्रस्ताव भेजें, पैसा जारी कर दिया जाएगा।

कालिया जी ने बहुत ब्याह खा लिए, अब मेरे पीछे पड़ गए
जब भाजपा विधायक बिक्रम सिंह अपना सवाल पूछ रहे थे तो कांग्रेस विधायक राकेश कालिया ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप अध्यक्ष को संबाेधित कीजिए मंत्री को क्यों बोल रहे हो। इस पर बिक्रम ने कहा कि कालिया जी ने बहुत ब्याह खा लिए हैं और अब मेरे पीछे पड़ गए हैं। इसको लेकर सदन में खूब ठहाके लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed