सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   HPU has fixed a fee of Rs 20000 for the exam to complete the diploma which costs Rs 10000

HPU News: हैरानीजनक! एचपीयू ने दस हजार फीस वाले डिप्लोमा को पूरा करने की परीक्षा के लिए तय की 20 हजार फीस

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 24 Oct 2024 08:49 PM IST
विज्ञापन
सार

एचपीयू ने हैरान करने वाली अधिसूचना जारी की है। विवि ने दस हजार की फीस वाले डिप्लोमा को पूरा करने के लिए परीक्षा का विशेष अवसर देकर 20 हजार की फीस तय की है। यदि किसी छात्र ने दोनों सेमेस्टर की परीक्षाएं देनी हों तो उसे 40 हजार फीस देनी होगी।

HPU has fixed a fee of Rs 20000 for the exam to complete the diploma which costs Rs 10000
एचपीयू शिमला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अपने खाली खजाने को विशेष अवसर देकर भरने का काम कर रहा है। आए दिन डिग्रियों को पूरा करने और श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा के विशेष मौके की ईसी से मंजूरी दिलवाई जा रही हैं। वीरवार को एक हैरान करने वाली अधिसूचना विवि ने जारी की। इसमें दस हजार की फीस वाले डिप्लोमा को पूरा करने के लिए परीक्षा का विशेष अवसर देकर 20 हजार की फीस तय की है।

loader
Trending Videos


विवि के दूरवर्ती शिक्षण संस्थान सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड आनलाइन एजुकेशन सीडीओई, जिसे पहले अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र( इक्डोल ) के नाम से जाना जाता था, में डिप्लोमा इन टूरिस्ट गाइड में शैक्षणिक सत्र 2021-22 बैच के विद्यार्थियों को डिप्लोमा पूरा करने को परीक्षा का अवसर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन



 

महज एक डिप्लोमा कोर्स
विवि के कुलसचिव की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार डिप्लोमा पूरा करने के लिए प्रति सेमेस्टर बीस हजार फीस तय की गई है। इसकी परीक्षाएं नवंबर दिसंबर माह में होनी हैं। दस हजार की फीस वाले इस डिप्लोमा को पूरा करने को परीक्षा के विशेष अवसर की छात्र 20 हजार प्रति सेमेस्टर फीस जमा करवाएगा या नहीं, इसका जवाब इस विशेष अवसर के तहत परीक्षा फार्म भरने की अधिसूचना जारी होने के प्रक्रिया के शुरू होने के बाद ही लग पाएगा। यह महज एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसके आधार पर सीधे छात्र को स्थाई रोजगार भी शायद ही मिले। इसके बावजूद विवि ने क्या सोच कर विशेष मौके के लिए बीस हजार फीस तय की इसको लेकर चरचा हो रही है। यदि किसी छात्र ने दोनों सेमेस्टर की परीक्षाएं देनी हों तो उसे 40 हजार फीस देनी होगी। यह छात्र के लिए संभव नहीं लगता।

हालांकि विवि की परीक्षा शाखा की ओर से इस डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा को लेकर परीक्षा फार्म भरने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। सीडीओई में डिप्लोमा इन टूरिस्ट गाइड के विवि में पहले से पंजीकृत छात्रों के लिए 10,100, नए एचपी बोर्ड से उत्तीर्ण और विवि में पंजीकृत होने वाले छात्रों की फीस 10,300, अन्य विश्वविद्यालय या बोर्ड से उत्तीर्ण और एचपीयू में पंजीकृत होने वाले विद्यार्थियों के लिए 10,400 फीस ली जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed