Delhi Leh Bus Service: लेह-केलांग-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, अब मई-जून 2026 में ही कर सकेंगे सफर
 
            	    अशोक राणा, केलांग (लाहौल-स्पीति)।             
                              Published by: अंकेश डोगरा       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 03:00 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Delhi Leh Bus Service: एचआरटीसी की लेह-केलांग-दिल्ली बस सेवा इस सीजन के लिए बंद कर दी गई है। अब यात्री इस रूट पर अगले सीजन यानी मई-जून 2026 में ही सफर कर सकेंगे।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        लेह-केलांग-दिल्ली रूट एचआरटीसी बस।
                                    - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क 
                    
    
        
     
