सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Indira Gandhi birth anniversary Pratibha Singh said Pakistan had to surrender because of Indira

Indira Gandhi Birth Anniversary: प्रतिभा सिंह बोलीं- इंदिरा के कारण पाकिस्तान को टेकने पड़े थे घुटने

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Wed, 19 Nov 2025 06:41 PM IST
सार

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की राजनीतिक सूझबूझ और परिपक्वता से पाकिस्तान को भारत के आगे घुटने टेकने पड़े थे। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Indira Gandhi birth anniversary Pratibha Singh said Pakistan had to surrender because of Indira
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की राजनीतिक सूझबूझ और परिपक्वता से पाकिस्तान को भारत के आगे घुटने टेकने पड़े थे। हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और उसके विकास में इंदिरा गांधी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह बात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कही। प्रतिभा ने कहा कि देश के नवनिर्माण में इंदिरा का बहुत बड़ा योगदान रहा। लाहौल-स्पीति के लोगों की मांग पर इंदिरा ने ही रोहतांग टनल के निर्माण को मंजूरी दी थी। पंडित नेहरू के बाद इंदिरा को भी प्रदेश से गहरा लगाव रहा। आज भी गांधी परिवार के सदस्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का प्रदेश के प्रति वही स्नेह बना हुआ है।

Trending Videos


प्रतिभा ने कहा कि प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री स्व. डॉ. यशवंत सिंह परमार के प्रयासों से हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल हुआ। उनके बाद प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह का आधुनिक हिमाचल के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है। हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का तत्कालीन जनसंघ (आज की भाजपा) ने विरोध किया था और स्टेटहुड को मारो ठुड का नारा दिया था। भाजपा कभी भी प्रदेश की हितैषी नहीं रही। कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश के विकास को प्राथमिकता दी है और आगे भी देती रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रतिभा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे इंदिरा गांधी के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए एकजुट होकर कार्य करें। इस अवसर पर में महापौर सुरेंद्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल, वन निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची, हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक हरिकृष्ण हिमराल, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जैनब चंदेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष छत्तर सिंह, पूर्व विधायक आदर्श सूद सहित पीसीसी के पूर्व पदाधिकारी, शिमला नगर निगम के पार्षद, सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed